जद (यू) नेतृत्व के साथ शक्ति प्रदर्शन के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधायक दल की कल होने वाली बैठक को आज ‘‘अनधिकृत’’ करार दिया और इसकी जगह सदन के नेता के रूप में अपनी शक्ति के तहत 20 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है ।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया कि मांझी ने 20 फरवरी को शाम सात बजे अपने आधिकारिक आवास पर जद :यू: विधायक दल की बैठक बुलाई है ।
मांझी ने पार्टी अध्यक्ष शरद यादव द्वारा सात फरवरी को बुलाई गई जद :यू: विधायक दल की बैठक को ‘‘अनधिकृत’’ करार दिया है ।
मुख्यमंत्री ने कल देर रात एक बयान में कहा था, ‘‘विधायक दल की बैठक बुलाने की शक्ति विधायक दल के नेता :मुख्यमंत्री: के पास होती है । सात फरवरी को बैठक बुलाने का नोटिस वैध नहीं है।’’
जद :यू: महासचिव केसी त्यागी ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक को ‘‘वैध’’ करार दिया ।
त्यागी ने संवाददाताओं से कहा कि जद :यू: के संविधान के अनुसार नियम 21 के तहत पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल की बैठक बुलाने की शक्ति प्राप्त है ।
इस बीच, भाजपा ने कहा कि वह स्थिति पर ‘‘इंतजार करो और देखो’’ का रूख अपना रही है ।