बिहार सरकार ने जाति जनगणना का डाटा आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया। इस जनगणना में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बिहार सरकार में अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा हैं।

जाति जनगणना से जुड़े 10 बड़े फैक्ट:

  1. जाति जनगणना में सामने आया है कि बिहार में ओबीसी आबादी यानी कि पिछड़ा वर्ग की आबादी 27.12 फीसदी है।
  2. वहीं जाति जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36.01 फीसदी है, जो किसी कैटेगरी में सबसे अधिक है।
  3. बिहार राज्य में सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 फ़ीसदी है। वहीं अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसदी है।
  4. बिहार सरकार द्वारा जारी जाति जनगणना के डाटा के अनुसार बिहार में 81.99 फीसदी हिंदू आबादी है, जबकि 17.70 फ़ीसदी मुस्लिम आबादी है। वहीं बिहार में 0.01 प्रतिशत सिख रहते हैं जबकि 0.05% ईसाई भी रहते हैं। बिहार में हुए जाति जनगणना के हिसाब से बिहार में बौद्ध आबादी भी 0.08 प्रतिशत है।
  5. बिहार सरकार द्वारा जारी जाति जनगणना के डाटा के हिसाब से बिहार में ब्राह्मण की आबादी 3.67 फीसदी है जबकि राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है। वही भूमिहारों की आबादी 2.89 फीसदी है। राज्य में यादवों की आबादी 14.26 फीसदी है।
  6. जाति जनगणना के आंकड़ें जारी होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।”
  7. वहीं तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार के जाति आधारित सर्वे के आँकड़े सावर्जनिक!ऐतिहासिक क्षण! दशकों के संघर्ष का प्रतिफल। अब सरकार की नीतियाँ और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आँकड़ों का सम्मान करेंगे। कम समय में जाति आधारित सर्वे के आँकड़े एकत्रित एवं उन्हें प्रकाशित कर बिहार आज फिर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना।”
  8. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज गांधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया। ये आँकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे।”
  9. बिहार सरकार द्वारा जाति-जनगणना रिपोर्ट जारी करने पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अधूरी रिपोर्ट है। सम्राट चौधरी ने कहा, “सांप्रदायिक अशांति फैलाना लालू जी की आदत रही है। बीजेपी इस सर्वे की समर्थक रही है।”
  10. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “जाति जनगणना भी हास्यसपद है। जाति जनगणना पेश करने से पहले लालू- नीतीश ये बताते हैं कि अब तक उन्होंने गरीबो को रोजगार दिया, नौकरी दी। ये आंख मे धूल झोंकने वाली जाति जनगणना है।”