Bihar ByPoll: बिहार उपचुनाव को लेकर पहली बार सियासी मैदान में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी भी उतर रहे हैं। पार्टी ने तरारी और बेलागंज दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं लेकिन जनसुराज को अपने प्र्तचयाशी बदलने पड़े। पार्टी ने तरारी विधानसभा सीट से श्री कृष्णसिंह की जगह किरण सिंह को उतारा है। बेलागंज सीट से प्रो.खिलाफत हुसैन की जगह मो.अमजद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं प्रत्याशी बदलने को लेकर प्रशांत किशोर ने अब चुनाव आयोग पर हमला बोला है।

दरअसल, चुनाव आयोग ने जनसुराज को झटका इसलिए दिया क्योंकि पार्टी के प्रत्याशी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एस.के. सिंह राज्य के मतदाता नहीं है। आयोग के मुताबिक एसके सिंह 2020 तक बिहार के वोटर थे, लेकिन उन्होंने अपना वोट नोएडा ट्रांसफर करा लिया था।

यहां पढ़ें सभी बड़ी खबरें LIVE

चुनाव आयोग किस नियम का दिया हवाला

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार किसी भी उम्मीदवार के लिए उस राज्य में किसी भी स्थान से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले उस राज्य का मतदाता होना अनिवार्य है। हालांकि, इस मामले में प्रशांत किशोर का कहना है कि एसके सिंह ने अपना नाम तरारी की मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन किया था।

सत्ता पक्ष के साथ है व्यवस्था – प्रशांत किशोर

इस मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि हम चुनावी राजनीति में नए हैं और हमें शुरुआती प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है। हम देख रहे हैं कि यह व्यवस्था बहुत हद तक सत्ता के पक्ष में है। किरण सिंह को तरारी से जेएसपी का नया उम्मीदवार घोषित करते हुए संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि किरण सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो पिछले कुछ समय से क्षेत्र में शिक्षा के लिए लड़ रही हैं।

उपचुनाव के लिए INDIA ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, रामगढ़ से चुनावी मैदान में होंगे जगदानंद के बेटे अजीत कुमार

PK बोले- मीडिया की आलोचना का है ऐसा

किरण सिंह ने कहा है कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए काम कर रही हूं। प्रशांत किशोर ने कहा कि मोहम्मद अमजद पर अपने समर्थकों की ओर से चुनाव लड़ने का दबाव था। उन्होंने कहा कि हमें मीडिया की आलोचना का अहसास है, लेकिन हम चीजों को पारदर्शी रखना चाहते हैं। मोहम्मद अमजद ने 2005 और 2010 के विधानसभा चुनावों में असफलता हासिल की थी। 2010 में वे जेडी (यू) के उम्मीदवार थे और मात्र 4,100 वोटों से हारे थे।

किशोर की पार्टी ने रामगढ़ और इमामगंज से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। जेएसपी ने रामगढ़ से पूर्व बीएसपी नेता सुशील कुशवाहा को मैदान में उतारा है, जबकि इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है।

2