बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों पेपर लीक होने को लेकर जमकर हंगामा किया। गौरतलब है कि 8 मई, रविवार को बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसको लेकर आरोप लगा कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पेपर लीक की शिकायत के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। बता दें कि कमेटी ने 24 घंटे के बजाय महज तीन घंटे के अंदर ही आयोग के अध्यक्ष आर.के महाजन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने पीटी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

इसके अलावा अब साइबर सेल वायरल प्रश्न पत्र मामले की जांच करेगा। बिहार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से आयोग के अध्यक्ष ने इस जांच के लिए अनुरोध किया है।

दरअसल परीक्षा के दौरान बिहार के कई जिलों के परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पेपर शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं परीक्षा खत्म होने पर अभ्यर्थियों ने वायरल हो रहे प्रश्न पत्र से मिलान किया। जिससे दिये गये प्रश्न परीक्षा में आए सवालों से मैच हो गए।

वहीं इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हंगामा देखा जा रहा है। वीडियो आरा जिले का बताया जा रहा है। जिसमें कुंवर सिंह कॉलेज में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने को लेकर खूब हंगामा किया। जिसके बाद आरा के कुंवर सिंह कॉलेज में डीएम-एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आरोप के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा का सी सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ। इस परीक्षा में बिहार भर से करीब छह लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। फिलहाल पीटी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पटना में 83 केंद्र थे। बता दें कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी।