बिहार में आज महागठबंधन ने वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया के विरोध में ‘बिहार बंद’ बुलाया हुआ है। बिहार बंद के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सीधे-सीधे चुनाव आयोग पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में चुनाव चोरी करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां चुनाव चोरी किया गया। महाराष्ट्र में हुए लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन जीत कर आया लेकिन विधानसभा में हम बुरी तरह हार गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोटर शामिल किए गए। आश्चर्यजनक है कि जहां – जहां वोटर बढ़े वहां बीजेपी जीती। सारे नए वोट बीजेपी को गए।
‘बिहार में महाराष्ट्र वाली हरकत नहीं होने देंगे’
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम संंविधान की रक्षा करना है। चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है। बिहार में हम ये नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग का काम बीजेपी की रक्षा करना नहीं है। इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून आपको नहीं छोड़ेगा।
राहुल गांधी ने कहा, “संविधान में लिखा है कि भारत के हर नागरिक को एक वोट मिलना चाहिए। मैंं आपको साफ बोल रहा हूं, आप जानते हो मैं बिना बात को समझे नहीं बोलता हूं, मैं हिंदुस्तान और बिहार की जनता को कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था और जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है। देखिए उन्हें पता चला गया कि हमने महाराष्ट्र का मॉडल समझ लिया है, इसीलिए वो अब नया बिहार मॉडल लाए हैं। ये गरीबों का वोट छीनने का तरीका है। उन्हें ये मालूम नहीं है कि ये बिहार है और बिहार की जनता कभी ये होने नहीं देगी।”
राहुल गांंधी ने और क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग को संविधान की रक्षा करनी चाहिए… वह बीजेपी के निर्देशों पर काम कर रहा है। इन चुनाव आयुक्तों को बीजेपी ने ही नामित किया है। वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण चुनावी चोरी का एक प्रयास है। हम चुनाव आयोग को वोटर्स, खासकर युवाओं के अधिकार छीनने नहीं देंगे।”