छह वामदल आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाले धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के साथ किसी प्रकार का तालमेल नहीं करेंगे और वे अपना अपना संयुक्त घोषणा पत्र आगामी 7 सितंबर को जारी करेंगे।
भाकपा के उपमहासचिव गुरूदास गुप्ता और राष्ट्रीय सचिव अमरें्रद कुमार ने आज यहां संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि छह वामदल भाकपा, माकपा, भाकपा माले, एसयूसीआई, फारवर्ड ब्लाक और आरएसपी आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लडेंगे।
उन्होंने कहा कि वाम दल सीटों के बंटवारे को लेकर 7 अगस्त को आपस में विचार-विमर्श करेंगे तथा वे अपना संयुक्त घोषणा पत्र आगामी 7 सितंबर को जारी करेंगे।
उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाले धर्मनिरपेक्ष गठबंधन से किसी प्रकार के तालमेल से इंकार करते हुए बताया कि ये वामदल उक्त चुनाव में भाजपा नीत राजग और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन का साथ मिलकर मुकाबला करेंगे।
भाकपा के बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है। इसमें भाग ले रहे अमरेंद्र ने बताया कि बैठक में हाल में संपन्न हुए बिहार विधानपरिषद के चुनाव और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी।
उन्होंने बताया कि केंद्र के श्रम कानून में संशोधन और भूमि अधिग्रहण सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड युनियन आगामी दो सितंबर को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल करेंगे।