Bihar Vidhansabha Chunav Parinam: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव परिणाम से ठीक पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बदलाव होने की बात कही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद और महागठबंंधन जीत रही है।

तेजस्वी को जवाब देते हुए जदयू के नीरज कुमार ने कहा कि वह राघोपुर विधानसभा सीट की बात कर रहे हैं, वहां बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक समाज सुधारक हैं, वह सिर्फ एक राजनेता नहीं हैं। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में NDA सरकार बनाने जा रही है, और जेडीयू की इसमें प्रमुख भूमिका होगी।

ECI Results LIVE Updates Bihar Chunav Parinam Live Updates

कुछ घंटों में साफ हो जाएगी तस्वीर

बिहार में पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा। डाक मतपत्रों की गिनती आरओ या सहायक आरओ की देखरेख में उम्मीदवारों या उनके एजेंटों के समक्ष होगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम की गिनती आरंभ होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 67.13% मतदान हुआ। यह राज्य में 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक है। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल 7,45,26,858 मतदाता सूचीबद्ध हैं। 2,616 उम्मीदवारों और 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से कहीं भी पुनर्मतदान का कोई अनुरोध नहीं किया गया। इसी तरह, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 38 जिलों में दलों की ओर से शून्य अपील प्राप्त हुईं। इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता का प्रमाण मिलता है।

 Mokama Assembly Seat Results LIVEMahua Assembly Seat Result LIVE