Bigg Boss OTT 3 News: शिवसेना पार्टी की नेता डॉ. मनीषा कायंदे सोमवार को बिग बॉस ओटीटी 3 के खिलाफ शिकायत लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर के पास पहुंचीं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से ओटीटी शो बिग बॉस 3 के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की।
मीडिया से बातचीत में डॉ. मनीषा कायंदे ने कहा कि बिग बॉस तीन एक रिएलिटी शो है। इसकी शूटिंग चल रही है। इस शो में बिलकुल अश्लीलता चल रही है और यह दिखाई भी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस शो में एक यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी हिस्सा ले रहा है। अब उसने अश्लीलता की सारी लिमिट्स पार कर दी हैं। शो पर ऐसे सीन दिखाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने मुंबई पुलिस को इस मामले में लेटर दिया है और इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है। रिएलिटी शो के नाम पर वल्गैरिटी दिखाना कितनी जायज है। यह कितना सही है? यह युवाओं के दिमाग पर किस तरह से असर डालता है?
‘सरकार से करेंगे नियम कायदे बनाने की मांग’
डॉ. मनीषा कायंदे ने कहा कि हम इस मामले को लेकर केंद्र में इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर के पास जाएंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि वो संसद के वर्तमान सभ में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कानून लेकर आएं। हमने मुंबई पुलिस से कहा है कि वो बिग बॉस तीन ओटीटी के एक्टर्स को गिरफ्तार करें और शो के CEO को भी गिरफ्तार करें।
बिग बॉस से निकलकर क्या बोले दीपक चौरसिया
बिग बॉस से निकलने के बाद दीपक चौरसिया ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें बिग बॉस के घर में न जाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, “मैं नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं, एक बार मैंने इंटरव्यू करते करते खली से कुश्ती भी लड़ी है, ये 2005 की बात है। इसके अलावा मैंने सुशील कुमार के साथ भी कुश्ती लड़ते हुए इंटरव्यू किया है। साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेलते हुए इंटरव्यू किया है। कई सारी क्रेजी चीजें की हैं। इसलिए मुझे लगा कि बिग बॉस का ऑफर मिला है, ये भी करना चाहिए।”
दीपक चौरसिया ने इस दौरान कहा- मैं ट्रॉफी नहीं दिल जीतने गया है, मुझे उम्मीद है कि मैं दिल जीतकर आया हूं।