अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील के उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत और ब्राजील- दोनों ही देशों में इसको लेकर नाराजगी है। डोनाल्ड ट्रंप ने दोनोंं ही देशों को और भी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इस पूरे विवाद के बीच बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की।
पीएमओ ने जानकारी दी कि इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान के मुताबिक, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने अपनी ब्राजील यात्रा को याद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत को लेकर X पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई। ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है।”
ट्रंप टैरिफ से भारत का क्या नुकसान हो सकता है?
शोध संस्थान GRTI ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगाने से झींगा, जैविक रसायन, परिधान और आभूषण सहित नौ उत्पाद श्रेणियों के निर्यात पर 50-70% तक असर पड़ेगा। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव ने अपने विश्लेषण में भारत के निर्यात खंडों को तीन कैटेगरी में बांटा है।
बहुत अधिक प्रभाव वाले क्षेत्र (निर्यात में 50-70% की कमी आ सकती है) – इस कैटेगरी में नौ उत्पाद श्रेणी हैं – झींगा, जैविक रसायन, कालीन, बुने हुए परिधान, मेड-अप, हीरे, सोना और आभूषण, मशीनरी और यांत्रिक उपकरण, तथा फर्नीचर और बिस्तर… हैं।
उच्च प्रभाव वाले क्षेत्र (निर्यात में 30-50% की कमी आ सकती है) – इस कैटेगरी में शामिल वस्तुओं में इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा और वाहन कलपुर्जे हैं।
कम या कोई प्रभाव नहीं वाले क्षेत्र – इस कैटेगरी की वस्तुओं में औषधि, स्मार्टफोन और पेट्रोलियम उत्पाद हैं। (इनपुट – भाषा)
‘भारत भी अमेरिका पर लगाए 50% टैरिफ’, शशि थरूर बोले- सरकार जवाब दे, कोई देश हमें ऐसे नहीं धमका सकता