महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन गए हैं। सूत्रों का दावा है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं। अजित पवार के साथ एनसीपी के 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर संजय राउत ने कहा कि जिन लोगों को बीजेपी जेल में डालने जा रही थी, उन्हें अब मंत्री बना दिया गया है। अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है। राज्य अब तेजी से आगे बढ़ेगा। अजित पवार की बगावत पर शरद पवार ने कहा कि ऐसी बगवात पहले भी देखी, है फिर से पार्टी को खड़ी करके दिखाईंगा। NCP किसकी है, ये लोग बताएंगे।
News Updates: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स आप हमारे इस लाइव पेज पर पढ़ सकेंगे
एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने साफ कर दिया है कि पूरी एनसीपी शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ी हुई है। अजित पवार के पास सिर्फ उन 9 लोगों का समर्थन है जिन्होंने शपथ ली। पांच जुलाई को कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाने की बात भी कही गई है।
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में NCP नेता अजित पवार को शामिल किए जाने के बाद PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को BJP पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ‘‘विधायक खरीदने में जुटी है’’। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘BJP ने जिस तरह से महाराष्ट्र में बार-बार लोकप्रिय जनादेश को कमजोर किया है, उसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। लोकतंत्र की न केवल हत्या की जा रही है, बल्कि वे ऐसे घृणित कृत्यों को छिपाने के लिए राष्ट्रगान का उपयोग कर रहे हैं।’’
शरद पवार ने कहा कि आज का घटनाक्रम दूसरों के लिए नया होगा, लेकिन मेरे लिए नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे महाराष्ट्र के लोगों, खासकर युवाओं पर भरोसा है। मेरा प्रयास रहेगा कि जितना संभव हो सके, मैं राज्य और देश के भीतर यात्रा करूं और लोगों के साथ संबंध बनाऊं। हम राकांपा का नाम लेकर किसी के कुछ भी कहने पर नहीं लड़ेंगे; हम लोगों के पास जाएंगे। जिन लोगों ने पार्टी लाइन का उल्लंघन कर शपथ ली, उन पर फैसला लेना होगा। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि लोग चले गए, लेकिन मुझे उनके भविष्य की चिंता है।
मुंबई: एनसीपी समर्थकों ने आज एनडीए सरकार में शामिल हुए पार्टी नेताओं के पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी।
#WATCH | Mumbai: NCP supporters smear black ink on the posters of party leaders who joined the NDA government today. pic.twitter.com/JOW74kSCVj
— ANI (@ANI) July 2, 2023
पार्टी के कुछ विधायकों ने अलग भूमिका निभाई। कुछ विधायक दावा कर रहे हैं कि वो ही पार्टी हैं। विधायकों ने कहा कि हमसे साइन करवाए गए। इस तरह की बगावत पहले भी देखी है।- शरद पवार
अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर रामदास अठावले ने कहा कि अजित पवार कुछ समय से नाराज चल रहे थे, क्योंकि वह चाहते थे कि एनसीपी बीजेपी के साथ गठबंधन करे लेकिन शरद पवार इससे सहमत नहीं थे। मैं अजित पवार के फैसले का स्वागत करता हूं… यह एक बड़ा बदलाव है और एनसीपी और एमवीए के लिए बड़ा झटका है।
छगन भुजबल ने कहा कि खुद पवार साहब ने कहा था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रहे हैं और एक सकारात्मक संकेत के रूप में, हमने विकास के लिए इस सरकार के साथ आने का फैसला किया है।
छगन भुजबल ने कहा कि हम सरकार में तीसरी पार्टी के रूप में शामिल हुए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि हमने पार्टी तोड़ दी है लेकिन यह सही नहीं है. हम यहां एनसीपी के तौर पर आये हैं. हमने कई मौकों पर मोदी सरकार की आलोचना भी की है लेकिन यह सच है कि देश उनके हाथों में सुरक्षित है।
अजित पवार ने बताया कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो सका क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की और वे हमारे फैसले से सहमत हुए।
अजित पवार ने कहा कि नागालैंड में NCP के 7 विधायक जीते, सभी विधायक पार्टी के फैसले के बाद बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हुए। अगर हम नागालैंड में बीजेपी के साथ जा सकते हैं तो यहां क्यों नहीं। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए सबकुछ करेंगे।
अजित पवार ने कहा कि हमने करीब सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का फैसला किया। हमने शपथ ली है और आने वाले दिनों में कुछ और मंत्री सरकार में शामिल हो सकते हैं।
अजित पवार ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने बायो में महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम।
Ajit Pawar changes his Twitter bio as Deputy Chief Minister of Maharashtra.
— ANI (@ANI) July 2, 2023
Several NCP leaders including Ajit Pawar extended support to the NDA govt in Maharashtra today. pic.twitter.com/5OePPFtQSR
अजित पवार को एनसीपी के सभी 40 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा 6 MLC भी उनके साथ हैं- सूत्र
Deputy Chief Minister Ajit Pawar has backing of 40 NCP MLAs & 6 NCP MLCs: Sources pic.twitter.com/rV0HciEWcE
— ANI (@ANI) July 2, 2023
एकनाथ शिंदे ने कहा कि कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। उन्हें (विपक्ष को) लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार वे उतनी सीटें भी हासिल नहीं कर पाएंगे।”
अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, “अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए, मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं। अजीत पवार का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा।”
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde says "Now we have 1 Chief Minister and 2 Deputy Chief Ministers. The double-engine government has now become triple engine. For the development of Maharashtra, I welcome Ajit Pawar and his leaders. Ajit Pawar's experience will help strengthen… pic.twitter.com/B5ZFBDX7Yb
— ANI (@ANI) July 2, 2023
अजित पवार के शपथग्रहण समारोह में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए। उन्हें कुछ ही दिन पहले शरद पवार ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी।
#WATCH | NCP leader Praful Patel leaves from Raj Bhavan after the oath ceremony here.
— ANI (@ANI) July 2, 2023
A total of 9 NCP leaders took oath as Maharashtra ministers after Ajit Pawar and other party leaders joined the NDA government in Maharashtra pic.twitter.com/uykz6spi1q
जो नेता कल तक विपक्ष में थे और सरकार की आलोचना करते थे, आज उसी सरकार में शामिल हो गये हैं। आज बीजेपी को अजित पवार चाहिए थे इसलिए ले गए, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी का इतिहास पीठ में छुरा घोंपने का रहा है। – आनंद दुबे, शिवसेना UBT
#MaharashtraPolitics | Uddhav Thackeray faction leader and spokesperson Anand Dubey, says "The leaders who were in the opposition and used to criticise the government until yesterday, have joined the same government today. Today BJP wanted Ajit Pawar, so they took him, but we… pic.twitter.com/TWecjMHnuD
— ANI (@ANI) July 2, 2023
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी उन्हें जेल भेजने वाली थी। उन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
भाजपा ज्यांना तुरुंगात पाठवायला निघाले होते.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 2, 2023
त्यांनाच मंत्री पदाची शपथ देत आहे.. https://t.co/L42b0t0Nyh
अनिल पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली
#MaharashtraPolitics | NCP leader Anil Patil takes oath as Maharashtra Minister pic.twitter.com/cYsR18WFIX
— ANI (@ANI) July 2, 2023
अदिति तटकरे ने महाराष्ट्र मंत्री पद की शपथ ली
#MaharashtraPolitics | NCP leader Aditi Tatkare takes oath as Maharashtra Minister pic.twitter.com/QN43ybZWP6
— ANI (@ANI) July 2, 2023
अजीत पवार के अलावा छगन भुजबल, दिलीपराव दत्तात्रेय, हसन मियालाल मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव बाबा भगवंतराव, अदिति सुनील तटकरे, संजय बाबूराव बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली।
महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज NCP के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, NCP नेता अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे।
एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ 9 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। अभी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। यानी अब उनके साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार भी पद संभालेंगे।
महाराष्ट्र में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं उनके साथ 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। यह सभी नेता शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं।