महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन गए हैं। सूत्रों का दावा है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं। अजित पवार के साथ एनसीपी के 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर संजय राउत ने कहा कि जिन लोगों को बीजेपी जेल में डालने जा रही थी, उन्हें अब मंत्री बना दिया गया है। अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है। राज्य अब तेजी से आगे बढ़ेगा। अजित पवार की बगावत पर शरद पवार ने कहा कि ऐसी बगवात पहले भी देखी, है फिर से पार्टी को खड़ी करके दिखाईंगा। NCP किसकी है, ये लोग बताएंगे।

Live Updates

News Updates: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स आप हमारे इस लाइव पेज पर पढ़ सकेंगे

19:21 (IST) 2 Jul 2023
पूरी एनसीपी पवार के साथ- जयंत पाटिल

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने साफ कर दिया है कि पूरी एनसीपी शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ी हुई है। अजित पवार के पास सिर्फ उन 9 लोगों का समर्थन है जिन्होंने शपथ ली। पांच जुलाई को कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाने की बात भी कही गई है।

18:12 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: महबूबा ने कहा- BJP विधायक खरीदने में जुटी

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में NCP नेता अजित पवार को शामिल किए जाने के बाद PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को BJP पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ‘‘विधायक खरीदने में जुटी है’’। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘BJP ने जिस तरह से महाराष्ट्र में बार-बार लोकप्रिय जनादेश को कमजोर किया है, उसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। लोकतंत्र की न केवल हत्या की जा रही है, बल्कि वे ऐसे घृणित कृत्यों को छिपाने के लिए राष्ट्रगान का उपयोग कर रहे हैं।’’

18:10 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: शरद पवार ने क्या कहा?

शरद पवार ने कहा कि आज का घटनाक्रम दूसरों के लिए नया होगा, लेकिन मेरे लिए नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे महाराष्ट्र के लोगों, खासकर युवाओं पर भरोसा है। मेरा प्रयास रहेगा कि जितना संभव हो सके, मैं राज्य और देश के भीतर यात्रा करूं और लोगों के साथ संबंध बनाऊं। हम राकांपा का नाम लेकर किसी के कुछ भी कहने पर नहीं लड़ेंगे; हम लोगों के पास जाएंगे। जिन लोगों ने पार्टी लाइन का उल्लंघन कर शपथ ली, उन पर फैसला लेना होगा। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि लोग चले गए, लेकिन मुझे उनके भविष्य की चिंता है।

17:34 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: NCP कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के पोस्टर पर लगाई कालिख

मुंबई: एनसीपी समर्थकों ने आज एनडीए सरकार में शामिल हुए पार्टी नेताओं के पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी।

https://twitter.com/ANI/status/1675471354672316417

16:44 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: कुछ विधायकों ने कहा कि हमसे साइन करवाए गए- शरद पवार

पार्टी के कुछ विधायकों ने अलग भूमिका निभाई। कुछ विधायक दावा कर रहे हैं कि वो ही पार्टी हैं। विधायकों ने कहा कि हमसे साइन करवाए गए। इस तरह की बगावत पहले भी देखी है।- शरद पवार

16:34 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: रामदास अठावले बोले- अजित पवार के फैसले का स्वागत

अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर रामदास अठावले ने कहा कि अजित पवार कुछ समय से नाराज चल रहे थे, क्योंकि वह चाहते थे कि एनसीपी बीजेपी के साथ गठबंधन करे लेकिन शरद पवार इससे सहमत नहीं थे। मैं अजित पवार के फैसले का स्वागत करता हूं... यह एक बड़ा बदलाव है और एनसीपी और एमवीए के लिए बड़ा झटका है।

16:10 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: पवार साहब ने कहा था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रहे हैं - छगन भुजबल

छगन भुजबल ने कहा कि खुद पवार साहब ने कहा था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रहे हैं और एक सकारात्मक संकेत के रूप में, हमने विकास के लिए इस सरकार के साथ आने का फैसला किया है।

16:08 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: NCP में टूट नहीं- छगन भुजबल

छगन भुजबल ने कहा कि हम सरकार में तीसरी पार्टी के रूप में शामिल हुए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि हमने पार्टी तोड़ दी है लेकिन यह सही नहीं है. हम यहां एनसीपी के तौर पर आये हैं. हमने कई मौकों पर मोदी सरकार की आलोचना भी की है लेकिन यह सच है कि देश उनके हाथों में सुरक्षित है।

16:00 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: सभी विधायक हमारे फैसले से सहमत- अजित पवार

अजित पवार ने बताया कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो सका क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की और वे हमारे फैसले से सहमत हुए।

15:58 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: नागालैंड में सरकार में शामिल हो सकते हैं तो यहां क्यों नहीं- अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि नागालैंड में NCP के 7 विधायक जीते, सभी विधायक पार्टी के फैसले के बाद बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हुए। अगर हम नागालैंड में बीजेपी के साथ जा सकते हैं तो यहां क्यों नहीं। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए सबकुछ करेंगे।

15:51 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: कुछ और मंत्री सरकार में हो सकते हैं शामिल- अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि हमने करीब सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का फैसला किया। हमने शपथ ली है और आने वाले दिनों में कुछ और मंत्री सरकार में शामिल हो सकते हैं।

15:38 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: अजित पवार ने बदला अपना बायो

अजित पवार ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने बायो में महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम।

https://twitter.com/ANI/status/1675444686901608449

15:35 (IST) 2 Jul 2023
Maharashtra Live Updates: सभी 40 विधायक अजित पवार के साथ- सूत्र

अजित पवार को एनसीपी के सभी 40 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा 6 MLC भी उनके साथ हैं- सूत्र

https://twitter.com/ANI/status/1675444059635163136

15:22 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: महाराष्ट्र में विपक्ष को लोकसभा में 4-5 सीटें ही मिलेंगी- एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। उन्हें (विपक्ष को) लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार वे उतनी सीटें भी हासिल नहीं कर पाएंगे।"

15:17 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: अब महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार- शिंदे

अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, "अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए, मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं। अजीत पवार का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा।"

https://twitter.com/ANI/status/1675439797848924160

15:12 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: अजित पवार के शपथ ग्रहण में प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए

अजित पवार के शपथग्रहण समारोह में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए। उन्हें कुछ ही दिन पहले शरद पवार ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी।

https://twitter.com/ANI/status/1675437839822077952

15:09 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: जो कल तक आलोचना करते थे, वो आज सरकार में शामिल हो गए- आनंद दुबे

जो नेता कल तक विपक्ष में थे और सरकार की आलोचना करते थे, आज उसी सरकार में शामिल हो गये हैं। आज बीजेपी को अजित पवार चाहिए थे इसलिए ले गए, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी का इतिहास पीठ में छुरा घोंपने का रहा है। - आनंद दुबे, शिवसेना UBT

https://twitter.com/ANI/status/1675437377534263299

15:06 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: बीजेपी उन्हें जेल भेजने वाली थी- संजय राउत

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी उन्हें जेल भेजने वाली थी। उन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

https://twitter.com/rautsanjay61/status/1675429992182976512

14:59 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली

अनिल पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली

https://twitter.com/ANI/status/1675436098577743872

14:58 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: एनसीपी नेता अदिति तटकरे ने महाराष्ट्र मंत्री पद की शपथ ली

अदिति तटकरे ने महाराष्ट्र मंत्री पद की शपथ ली

https://twitter.com/ANI/status/1675434534320455686

14:51 (IST) 2 Jul 2023
Live News Updates: 9 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

अजीत पवार के अलावा छगन भुजबल, दिलीपराव दत्तात्रेय, हसन मियालाल मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव बाबा भगवंतराव, अदिति सुनील तटकरे, संजय बाबूराव बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली।

14:42 (IST) 2 Jul 2023
Live News Updates: हम एनसीपी का स्वागत करते हैं: बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार

महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज NCP के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं।

14:39 (IST) 2 Jul 2023
LIVE: शरद पवार के कुछ फैसलों से नाराज थे विधायक

सूत्रों के मुताबिक, NCP नेता अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे।

14:36 (IST) 2 Jul 2023
Live Updates: अजित पवार बने डिप्टी सीएम

एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ 9 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। अभी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। यानी अब उनके साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार भी पद संभालेंगे।

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं उनके साथ 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। यह सभी नेता शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं।