ओलंपिक नायकों के गर्मजोशी से स्वागत के लिए मोदी सरकार ने भव्य समारोह में किया सम्मानित किया। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये बात अखर गई कि ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान समारोह में नरेंद्र मोदी की बड़ी-बड़ी फोटो लगी थीं। सरकार के इस कृत्य पर लोगों ने ताने कसे।
विनोद कापड़ी ने अपनी पोस्ट में समारोह स्थल में लगीं पीएम मोदी की तीनों फोटो लाल रंग के सर्किल में रखकर लिखा-ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए सम्मान समारोह में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाला सबसे बड़ा खिलाड़ी। टोक्यो से लौटे खिलाड़ियों को ढूँढ कर दिखाइए। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा- द्रोणाचार्य की तस्वीर।
दिनेश ने कमेंट किया- जनाब किसी भी चीज का खेल बना सकते हैं। किसी भी खेल को चीज बना सकते हैं। पुलवामा, सर्जिकल स्ट्राइक, दंगा, किसी भी तरह का हो पंगा…. जो जनाब करें, जैसा जनाब करें वही चंगा। और वो इतना करते हैं , थकते भी नहीं… तो सबसे बड़े वाले हुए कि नहीं? चुनाव से बड़ा खेल है कोई? भाइयों बहनों मैं आपसे पूछता हूं!!!
भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं का सोमवार को यहां सम्मान समारोह में सरकार द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया, जिसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन खिलाड़ियों की यात्रा खेल उत्कृष्टता और जज्बे की अविश्वसनीय कहानी रही है। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित समारोह में सभी की निगाहें एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर टिकी थी। सम्मान समारोह में खेल मंत्री ने उन्हें स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट की।
कांस्य विजेता पुरुष हॉकी टीम और चौथे स्थान पर रही महिला टीम दोनों ने होटल पहुंचने के बाद केक काटकर जश्न मनाया। ओलंपिक में चोपड़ा ने जहां भारतीय अभियान में स्वर्णिम चमक डाली तो वहीं भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीते। पुरुष हॉकी टीम के अलावा मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, शटलर पीवी सिंधु और पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक हासिल किए। सिंधु और चानू समारोह में शामिल नहीं हुईं क्योंकि वे पहले ही भारत पहुंच गयी थी और उनके सम्मान में समारोह आयोजित हो गया था।