गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सत्ताधारी बीजेपी को राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की है। राज्य की जिस सीट (विसावदर) पर सभी की नजर थी, वहां आम आदमी पार्टी ने अच्छे मार्जिन से जीत हासिल की है।
विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, विसावद विधानसभा उपचुनाव में सभी 21 राउंड की गिनती के बाद आम आदमी को कुल 75942 वोट हासिल हुए और बीजेपी के किरीट पटेल को सिर्फ 58388 वोटों से संतोष करना पड़ा।
कांग्रेस पार्टी की इस सीट पर हालात बेहद खराब रही। विसावदर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नितिन रानपरिया की जमानत जब्त हो गई और उन्हें महज 5501 वोट हासिल हुए। विसावदर के 1716 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
‘नड्डा के दबाव में CM ने कैबिनेट से किया बाहर’, गोवा के बर्खास्त मंत्री गोविंद गौड़े का बड़ा दावा
कडी विधानसभा सीट बीजेपी ने जीती
गुजरात की कडी विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र कुमार धनेश्वर चावड़ा ने जीत हासिल की है। उन्हें यहां हुए उपचुनाव में 99742 वोट मिले जबकि कांग्रेस पार्टी के रमेशभाई चावड़ा को 60290 वोट हासिल हुए। बीजेपी को इस सीट पर 39,452 वोटों से जीत हासिल हुई। इस सीट पर तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी रही। यहां आप के प्रत्याशी जगदीश भाई चावड़ा को महज 3090 वोट हासिल हुए।
उपचुनाव में कैसा रहा बीजेपी का प्रदर्शन?
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बीजेपी को अपने गढ़ गुजरात में दो में से एक सीट पर जीत मिली, जबकि अन्य सभी जगहों पर उसे हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर रही। केरल की नीलांबुर सीट पर बीजेपी चौथे स्थान जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उसे 31,154 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।