मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की भी मामले में एंट्री हो गई है। ईडी ने इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम सोने के बिस्कुट का सोर्स तलाशने में जुट गई है।

बता दें कि सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में एक कार से करोड़ों रुपये का सोना और कैश बरामद हुआ था। अब तक 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है। एक डायरी भी सामने आई है जिसमें हर साल करीब 100 करोड़ रुपए हेराफेरी का हिसाब-किताब दर्ज बताया जा रहा है। मामले का मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा अभी भी फरार चल रहा है। सौरभ का भोपाल की अरेरा कॉलोनी E-7 में ऑफिस था इसी ऑफिस से कैश और गोल्ड वाली कार बरामद की गई है।

कहां है सौरभ शर्मा?

बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा दुबई में है। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उसका साथी चेतन सिंह गौर भी इस मामले में शामिल था। उसके ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। लोकायुक्त की स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट (SPE) ने 19-20 दिसंबर को शर्मा के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। इसी दिन एक अलग ऑपरेशन में, आयकर विभाग ने गौर से जुड़ी एक लावारिस गाड़ी से लगभग 54 किलो सोने के बिस्कुट और लगभग 10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए।