महाराष्ट्र के भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत नीचे गिर गई है। कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका है, मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा दोपहर 1.45 मिनट पर हुआ. इस इमारत में तीन से चार परिवार रह रहे थे। अभी के लिए रेस्क्यू कर 9 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अभी भी 22 लोग मलबे के नीचे ही दबे हुए हैं।

10 साल पुरानी थी बिल्डिंग

जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ये बिल्डिंग 10 साल पुरानी थी, इसमें दरारे आ रही थीं। हादसे की वजह से पूरी बिल्डिंग कुछ सेकेंड के अंदर में भरभराकर नीचे गिर गई। अभी के लिए मौके पर दमकल और NDRF की टीमें मौजूद हैं। जोर दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द सभी लोगों का सफल रेस्क्यू किया जाए।

किसी के मरने की खबर नहीं, कुछ लोग घायल

अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोगों की हालत गंभीर जरूर है। असल में इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक फैक्ट्री चल रही थी, वहीं जो दो फ्लोर थे, वहां परिवार रहते थे। जिस समय हादसा हुआ, तब कई लोग काम की वजह से बाहर गए हुए थे, ऐसे में बिल्डिंग में ज्यादा लोग नहीं थे। लेकिन फिर भी 22 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है जिनका जल्द से जल्द रेस्क्यू करने पर जोर दिया जा रहा है।

पहले भी हुए ऐसे हादसे, लापरवाही-भ्रष्टाचार कारण

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र में इस तरह से कोई बिल्डिंग ढही हो। कई मौकों पर ऐसे हादसे हुए हैं और लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। कई बिल्डिंगों में समय रहते मरम्मत नहीं करवाई गई तो कुछ जगहों पर अधिकारियों के भ्रष्टाचार की बात भी सामने आई है। अब उसी कड़ी में भिवंडी में ये हादसा हो गया है. घायलों को सरकारी उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। रेस्क्यू का जो वीडियो भी सामने आया है उसमें कई NDRF के कर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन पीड़ितों के रेस्क्यू पर सारा फोकस किया जा रहा है।