भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश में अगले 10 दिनों में शाहीन बाग की तरह 5,000 और प्रदर्शन स्थल होंगे। आजाद सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को अपना समर्थन देने के लिए दक्षिण दिल्ली में स्थित शाहीन बाग पहुंचे थे। इस दौरान उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए दलित नेता ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) ‘‘काला कानून’’ है जो लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहा है।
शाहीन बाग़ में धरना जारी: एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं से आजाद ने कहा , ‘‘मैं इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों को बधाई देना चाहूंगा। यह महज एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है । हमें संविधान और देश की एकता को बचाना है। ’’ आजाद ने कहा कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी इन महिलाओं के हौसले को तोड़ नहीं पायी।
Hindi News Live Hindi Samachar 23 January 2020: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फैज की नज्म: आजाद के पहुंचने के पहले प्रदर्शनकारी फैज अहमद फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ गा रहे थे। संविधान थामे हुए आजाद ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं अगले 10 दिनों में देश भर में कम से कम 5,000 और शाहीन बाग होंगे।’’
जलियांवाला बाग़ सुना था: दिल्ली के शाहीन बाग में लोगों को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि हमने अभी तक इतिहास में सिर्फ जलियांवाला बाग सुना था लेकिन अब शाहीन बाग सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा आंदोलन बार-बार नहीं होता है, यह गैर राजनीतिक है। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए आज लाखों मां-बहनें सड़क पर उतर गई हैं।