मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की गहमागहमी शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की रणनीति अपने युवा तुर्कों को आगे कर पार्टी की छवि बेहतर करने की है। केंद्रीय भाजपा ने टेलीविजन पर होने वाली बहसों में पार्टी की छवि चमकाने की जिम्‍मेदारी आठ युवा नेताओं को सौंपी है। अभी तक राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ताओं का ही टीवी समाचार चैनलों पर दबदबा रहता था। पार्टी को उम्‍मीद है कि ये चेहरे न सिर्फ भाजपा की इमेज को युवाओं में और लोकप्रिय बनाएंगे, बल्कि बहसों को एक नया नजरिया भी देंगे।

भाजपा ने अंग्रेजी व हिन्‍दी, दोनों माध्‍यमों के लिए नुपूर शर्मा, चारू प्रज्ञा, नेहा जोशी, स्‍वदेशी कुमार और नीति जैन को अपना प्रतिनिधित्‍व करने के लिए चुना है। अंग्रेजी के लिए प्रिया शर्मा तथा हिन्‍दी चैनलों के लिए रोहित चहल, जयराम विप्‍लव और प्रिया चौधरी को नियुक्‍त किया गया है। टीवी समाचार चैनलों के लिए यह चेहरे नए नहीं हैं। सभी टीवी पर भाजपा की ओर से पहले भी बहसों में हिस्‍सा लेते रहे हैं, मगर अब उनकी उपस्थिति कई गुना बढ़ जाएगी।

बड़ी व्‍यस्‍तता है

किसान आंदोलन के कई नेता गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लगातार संपर्क में रहे, जबकि राजनाथ ईस्‍टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए कोलकाता गए हुए थे। सिंह ने पहले दिल्‍ली लौटने के साथ ही, सोमवार (1 अक्‍टूबर) को किसानों के साथ बैठक तय की थी। हालांकि उनके आने में देरी हुई तो बैठक रद्द करनी पड़ी। आखिरकार, मंगलवार को राजनाथ की किसान नेताओं से तीन घंटे से लंबी बातचीत हो पाई। बुधवार तड़के दिल्‍ली के किसान घाट पर ‘किसान क्रांति पदयात्रा’ का अंत हुआ।

गांधी जयंती पर बापू का पसंदीदा भजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ के मिश्रित वर्जन को लांच किया। इसे 40 देशों के कलाकारों ने मिलकर गाया है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक वर्ष लंबे समारोह के अंतर्गत 124 देशों के कलाकारों ने संगीत से अपना योगदान दिया और गांधीजी को उनके पसंदीदा भजन के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें पाकिस्‍तानी गायक शफकत अमानत अली भी शामिल हैं।