BJP President Election Process 2025: देश भर के राजनीतिक विश्लेषक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि बीजेपी को उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कब मिलेगा? पहले यह कहा जा रहा था कि अप्रैल के आखिर में बीजेपी को उसका नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के चलते शायद इसमें कुछ देर हुई। अप्रैल के बाद मई और अब जून भी लगभग खत्म हो गया है लेकिन पार्टी को नया अध्यक्ष नहीं मिल सका है।

बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल काफी पहले ही पूरा हो चुका था और तब से वह एक्सटेंशन पर हैं। नड्डा मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय भी संभाल रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में लगातार देरी, पांच राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं बना पा रही बीजेपी

अब ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीजेपी तेजी से आगे बढ़ रही है क्योंकि पार्टी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक चुनावों की देखरेख के लिए तीन वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति की है।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी?

किरेन रिजिजू को महाराष्ट्र के लिए जबकि हर्ष मल्होत्रा ​​को उत्तराखंड और रविशंकर प्रसाद को पश्चिम बंगाल के लिए राज्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

क्या कहता है बीजेपी का संविधान?

बीजेपी का संविधान कहता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए यह जरूरी है कि आधे से ज्यादा राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो जाना चाहिए। कुल 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 14 में बीजेपी के नए अध्यक्षों का ऐलान हो चुका है। जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों में अभी भी पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना पाई है।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 27 जून 2025, Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:

जेपी नड्डा के मोदी सरकार 3.0 में स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने के बाद से ही पार्टी तमाम नेताओं के नाम पर विचार कर रही है। बीजेपी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करना आसान काम नहीं है क्योंकि पार्टी को जातिगत समीकरण के साथ ही उत्तर-दक्षिण की राजनीति को भी देखना होगा।

बताना होगा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में पूरा जोर लगाने के बाद भी अपने दम पर बहुमत नहीं मिला था। हालांकि उसके बाद पार्टी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस को ‘जिंदा’ करने की राहुल गांधी की कोशिशें धरी की धरी रह जाएंगी?