Bharat Nepal Ashtha Yatra: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने केंद्र की पहल ‘देखो अपना देश’ के तहत 31 मार्च से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिये ‘भारत नेपाल आस्था यात्रा’ (Bharat Nepal Ashtha Yatra) शुरू करने जा रही है।
आईआरसीटीसी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा कि 600 सीटों वाली ‘भारत नेपाल आस्था यात्रा’ स्पेशल ट्रेन की पहली यात्रा के लिए 80 प्रतिशत से अधिक सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। ट्रेन 31 मार्च को पंजाब के जालंधर से अपनी यात्रा शुरू करने वाली है।
यह ट्रेन भारत में अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज और नेपाल में पशुपतिनाथ (काठमांडू) को कवर करेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड द्वारा संचालित ट्रेन नौ दिन और 10 रात का पैकेज प्रदान करती है, जिसमें बोर्डिंग शुल्क, परिवहन लागत और भोजन शामिल है।
आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बुकिंग चालू है, 600 में से 80 प्रतिशत से अधिक सीटें बुक हो चुकी हैं। ट्रेन बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल रेलवे स्टेशन तक चलेगी और इसके बाद पर्यटकों को बसों में नेपाल ले जाया जाएगा।” अंबाला रेलवे डिवीजन में बोर्डिंग स्टेशन जालंधर, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत हैं। लोग वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि 41,090 रुपये फेयर श्रेणी टिकट का किराया है। डबल टिकट की कीमत 31,610 रुपये है। 5-11 साल के बच्चे का किराया 28,450 रुपये है। मानक श्रेणी में एक व्यक्ति के लिए 36,160 रुपये, डबल टिकट पर यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री के लिए 27,815 रुपये और एक बच्चे के लिए 25,035 रुपये किराया है।
जानिए भारत-नेपाल आस्था यात्रा कहां से होकर गुजरेगी
आईआरसीटीसी के अनुसार, भारत नेपाल आस्था यात्रा में यात्री जिन स्थानों को घूम सकेंगे, उनमें अयोध्या का रामजन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, सरयू घाट और नंदीग्राम शामिल हैं। वाराणसी से होकर भी यात्रा गुजरेगी, यहां यात्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, गंगा आरती और वाराणसी के घाट देख सकेंगे. प्रयागराज में त्रिवेणी संगम और हनुमान मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। वहीं, नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्कवायर और स्वयंभूनाथ स्तूप को यात्री देख सकेंगे।