राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कई राजनेताओं और मशहूर हस्तियों ने भाग लिया है। लेकिन शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एक विशेष अतिथि शामिल हुआ। दरअसल राहुल के साथ यात्रा के दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा का पालतू कुत्ता लूना चलता हुआ दिखाई दिया।

Priyanka Gandhi का पालतू कुत्ता लूना राहुल गांधी के साथ

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में लूना द गोल्डन रिट्रीवर को राहुल गांधी के आगे चलते हुए देखा गया। हाथ में पट्टा लेकर राहुल गांधी अपनी सामान्य तेज गति से चल रहे थे, जबकि लूना उत्साह में आगे बढ़ गई थी। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्विटर पर लिखा, “मैं देख रही हूं कि लूना का अपहरण कर लिया गया है।” लूना के साथ राहुल गांधी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के साथ मुक्केबाज विजेंदर सिंह (boxer Vijender Singh) भी थे ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने राहुल गांधी से कड़कड़ाती जनवरी की ठंड में उनके टी-शर्ट लुक के बारे में पूछा, जिस पर राहुल ने उन्हें ‘ऋषि-मुनि की तपस्या करने’ के बारे में बताया।

भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह हरियाणा से शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पानीपत से सटे करनाल जिले में प्रवेश करते हुए पैदल मार्च में शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर तेजी से वायरल (Social Media Viral Photo) हो रही है, जिसमें चंद्रशेखर आजाद के लुक में एक बच्चा राहुल गांधी के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ठंड का जिक्र करते हुए कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में बच्चे का नाम अभिमन्यु है, जो 5 वर्ष का है। बच्चे के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब वह 3 साल का था तो उसने चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह का किरदार निभाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि बच्चे ने फोन पर वीडियो देख कर राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी।