कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम बाद आयोजित की गई CWC मीटिंग में राहुल गांधी से एक और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालने का निवेदन किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी पूर्व से पश्चिम की तरफ एक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें। हालांकि उन्होंने इसका अंतिम फैसला राहुल गांधी पर ही छोड़ दिया।

CWC मीटिंग की बड़ी बातें

  1. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हाल के चुनावों के परिणाम निराशाजनक हैं। हमने अपनी गलतियों से सबक लिया है औऱ हम उन्हें नहीं दोहराएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं हैं इसलिए हम सभी को काम में जुट जाना चाहिए।
  2. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “उन सवालों को हमें नहीं भूलना है, जिन पर आगे की राजनीति प्रभावित होगी। जातिगत जनगणना और महिला आरक्षण अहम मुद्दा रहेगा। हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण तत्काल लागू हो और महिलाओं को आरक्षण के दायरे में लाया जाए।”
  3. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर ठोस रणनीति बनानी होगी तथा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी।
  4. खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के विवाद तथा विपक्षी सांसदों के निलंबन का हवाला देते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि संवैधानिक पदों पर बैठे जिन लोगों पर सांसदों के संरक्षण की जिम्मेदारी है, वो दलगत राजनीति का हिस्सा बनकर तथा जाति, क्षेत्र और व्यवसाय को ढाल बनाकर राजनीति कर रहे हैं और दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं।