Champat Rai On Rahul Gandhi: अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की सराहना की। उन्होंने कहा, एक नौजवान (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) इस ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है। 50 साल का एक नौजवान देश को समझ रहा और 3,000 किमी पैदल चल रहा है तो हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं तो कहता हूं कि आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत का अध्ययन करना चाहिए।” इससे पहले मंगलवार को राम जन्म भूमि (Ram Janmbhoomi) के मुख्य पुजारी (Chief Priest) आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने भी अपना समर्थन दिया था।
चंपत राय ने कहा- “आरएसएस कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की निंदा नहीं करता”
फैजाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार देर शाम ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चंपत राय ने कहा, “देश में पैदल चल रहे एक युवक का मैं आभार व्यक्त करता हूं, मैं उसके इस कदम की सराहना करता हूं।” राय ने कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का कार्यकर्ता हूं और आरएसएस कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की निंदा नहीं करता।”
बुधवार को शामली से आगे बढ़कर गुरुवार को पानीपत पहुंचेगी यात्रा
मंगलवार सुबह दिल्ली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रवेश की थी। बुधवार सुबह यात्रा बागपत (Baghpat) से आगे बढ़ गई। जाटलैंड के नाम से पहचाने जाने वाले बागपत और शामली में कांग्रेस की राजनीतिक पकड़ लंबे समय से कमजोर रही है। बुधवार सुबह यह उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) से गुजरते हुए पांच जनवरी की शाम पानीपत (Panipat) के सनौली होते हुए हरियाणा (Haryana) में प्रवेश करेगी।
इससे पहले सत्येंद्र दास ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने अपनी शुभकामना दी और कहा कि वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से इसमें हिस्सा नहीं ले सके।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने भी यात्रा को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा, “भारत माता का नाम लेकर जो भी कुछ करता है कोई भी हो, हम उसकी सराहना करेंगे। उनकी यात्रा से भारत जुड़ रहा है या नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन राष्ट्र को जोड़ना चाहिए।”