भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश को जाति, पंथ और धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मकसद देश के लोगों को एकजुट करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म और भाषा के नाम पर लोगों को आपस में लड़ने के लिए उकसाती है। फिलहाल यात्रा असम में है, जहां पार्टी का प्रदेश के सीएम से भी काफी टकराव देखने को मिला है।
क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कहा, “बीजेपी सिर्फ कुछ व्यापारियों को फायदा पहुंचाना चाहती है, गरीबों से उन्हें मतलब ही नहीं है, दूसरी ओर कांग्रेस लोगों को एकजुट करने और उनकी बेहतरी के लिए काम करती है।” इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री यात्रा को मिल रहे लोगों के प्यार से घबरा गए हैं। जिस वक्त राहुल गांधी ये भाषण दे रहे यात्रा अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजर रही थी, यात्रा फिरसे असम में प्रवेश करेगी।
राहुल गांधी ने कहा,”हमने अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया और हमारी पार्टी गरीबों के मुद्दों को उठाने और युवाओं, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए हमेशा तैयार है।”
‘बीजेपी सुनने को तैयार नहीं’
राहुल गांधी ने कहा,“भाजपा शासन में न तो सरकार लोगों की शिकायतें सुनने के लिए तैयार थी और न ही मीडिया उनके मुद्दों को उठाता था। यात्रा के दौरान मैं सुबह से शाम तक कई घंटों की यात्रा कर रहा हूं और जगह-जगह रुककर लोगों का दुख-दर्द सुन रहा हूं।”
मल्लो तारिन सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि मणिपुर में “गृह युद्ध” जैसी स्थिति के लिए भाजपा-आरएसएस दोषी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपा-आरएसएस विचारधारा के खिलाफ है।