Bharat Bandh News: दलित संगठनों की तरफ से बुलाए गए आज के भारत बंद का राजस्थान के कई जिलों में असर देखने को मिला। राजस्थान की राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर, भरतपुर सहित अनेक शहरों में प्रमुख बाजार बंद हैं और सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट आम दिनों के मुकाबले कम रहा। बात अगर बिहार की करें तो यहां कुछ जिलों में रोड और ट्रेन ट्रैफिक बाधित रहा और कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित करने के साथ पटना, हाजीपुर, दरभंगा, जहानाबाद और बेगूसराय जिलों में कई स्थानों पर कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सड़क यातायात को अवरुद्ध करने की कोशिश की जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
ये भी पढ़िए
Bharat Bandh News: बीजेपी के गढ़ गुजरात में कैसा रहा भारत बंद का असर?
Bharat Bandh News LIVE: गुजरात के छोटा उदयपुर, नर्मदा, सुरेंद्रनगर, साबरकांठा और अरावली जैसे जिलों के आदिवासी और दलित समुदाय बहुल इलाकों में बंद का असर देखने को मिला, जहां बाजार बंद रहे। सुरेंद्रनगर जिले के वाधवन तालुका में प्रदर्शनकारियों ने मालगाड़ी रोक दी और नारेबाजी की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
Bharat Bandh News LIVE: पंजाब के फगवाड़ा में बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुले रहे। हालांकि, कुछ शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया। अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए काम करने वाले कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुरु हरगोबिंद नगर में आंबेडकर पार्क से फगवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के एक 'ओवरब्रिज' के 'अंडरपास' तक विरोध मार्च निकाला और वहां धरना दिया। जालंधर में भी विरोध मार्च निकाला गया। लुधियाना में दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान तथा स्कूल सामान्य रूप से खुले रहे। होशियारपुर जिले में स्थिति काफी हद तक सामान्य रही और सभी शैक्षणिक संस्थान तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे।
Bharat Bandh News LIVE: हरियाणा में कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। हरियाणा के हिसार में दलित समुदाय के कुछ लोगों ने क्रांतिमान पार्क से मिनी सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला। अंबाला में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा।
Bharat Bandh News LIVE: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बिजनौर, सहारनपुर और आसपास के जिलों में विरोध मार्च निकाला। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने X के जरिए कहा कि आज का जन आंदोलन केंद्र और राज्य सरकारों को एक स्पष्ट संदेश है कि अब बहुजन समाज ‘फूट डालो और राज करो’ की साजिश को सफल नहीं होने देगा।
Bharat Bandh News LIVE: प्रयागराज में भारत बंद को देखते हुए सरकार की तरफ से RAF जवानों को तैनात किया गया था। आगरा में, विरोध-प्रदर्शनों के एक समूह ने पैदल मार्च निकाला और नारे लगाए और कानपुर में भी इसी तरह के दृश्य देखे गए। शहर में बसों का संचालन भी सामान्य रहा। उन्नाव, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, संभल, जालौन, इटावा, मथुरा, हाथरस और गोरखपुर समेत अनेक जिलों में भी आरक्षण के समर्थन में विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस निकाले जाने और प्रदर्शन किये जाने की खबरें मिली हैं।
Bharat Bandh News LIVE: उत्तर प्रदेश में भारत बंद का मामूली असर दिखा। आरक्षण के समर्थन में राज्य के कई हिस्सों में दलित संगठनों ने जुलूस निकाले, पदयात्रा की और प्रदर्शन किया। राज्य में ज्यादातर दुकानें खुली रहीं और कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा। राजधानी लखनऊ में हजरतगंज और उसके आस-पास के कुछ प्रमुख मार्गों पर राजनीतिक कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। बंद के आह्वान के बावजूद दुकानें तथा बाजार खुले रहे और कारोबार सामान्य रहा।
Bharat Bandh News LIVE: दलित संगठनों के एक दिवसीय भारत बंद का असम में कोई असर नजर नहीं आया। राज्य भर में विद्यालयों, कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कामकाज सामान्य ढंग से चला तथा कर्मियों की पूर्ण उपस्थिति रही। यातायात सामान्य रहा तथा लंबी दूरी की बसें निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार चलीं। रेलवे सेवाएं बिना किसी अवरोध समय से चलीं।
बिहार के दरभंगा से भी विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई हैं। बड़ी बात यह है कि भारत बंद के नाम पर दरभंगा के कुछ इलाकों में आगजनी तक हुई है। जमीन पर तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति को काबू में कर लिया गया है।
बिहार में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। पटना में तो लाठीचार्ज तक करना पड़ा है। अब उसी पुलिस कार्रवाई को लेकर पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि प्रदर्शन नहीं हिंसा हो रही थी। आम लोग ट्रैवल नहीं कर पा रहे थे। इसी वजह से हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश में भारत बंद का ज्यादा असर अभी तक देखने को नहीं मिला है। कहीं कोई चक्का जाम या हिंसा की खबर नहीं आई है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि भारत बंद को लेकर तैयारियां सारी की गई हैं। पुलिसबल को व्यापक रूप से जमीन पर तैनात कर दिया गया है।
बिहार के पटना में पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज करना पड़ गया है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि भीड़ ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए जिसके बाद सामने से भी बल प्रयोग का इस्तेमाल करना पड़ा। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। आरा में तो रेलवे ट्रैक पर ही प्रदर्शनकारी उतर चुके हैं, उनकी तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, दूसरी तरफ पूर्णिया में भी टायर जलाकर नाराजगी जताई जा रही है।
बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को ब्लॉक कर दिया है। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और स्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है। इस समय जगह-जगह से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं।
भारत बंद का कई दलित समाज तो समर्थन कर ही रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां भी सपोर्ट में आगे आ गई हैं। समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी (काशीराम), बहुजन समाज पार्टी, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, भीम आर्मी, भारत आदिवासी पार्टी, एलजेपी (R)इस बंद का समर्थन कर रहे हैं।
आज देशभर में भारत बंद का असर रहने वाला है। कई संगठनों ने इसका समर्थन कर दिया है, सुप्रीम कोर्ट के कोटा के अंदर कोटा वाले फैसले का विरोध हो रहा है। कई सेवाएं इस वजह से प्रभावित रहने वाली हैं।