Bharat Bandh 2024 ,Gramin Bharat Bandh, Kisan Andolan: किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ का पंजाब में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा। पंजाब में रोडवेज की बसें सड़कों पर न उतरने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में आज सुबह कई जगहों पर किसानों ने बाजारों में घूम-घूमकर मार्केट बंद करवाए। जालंधर, लुधियाना में बंद का असर दिखाई दे रहा है जबकि अमृतसर में आम दिनों की तरह सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट दिखाई दे रही है। किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अपने गांव सिसौली में पंचायत कर आगे की रणनीति बनाने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि वो केंद्र सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। केंद्र सरकार उनपर बातचीत न करने का ब्लेम डालना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा बातें न मानने तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यहां पढ़िए किसान आंदोलन से जुड़ी खबरें
Bharat Bandh Kisan Andolan 2024: किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ से जुड़े सभी अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे।
मेरठ जिले के शहरी क्षेत्र में बंद का असर न के बराबर रहा। BKU जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा, ”ग्रामीणों ने गांवों में बंद के समर्थन में काम नहीं किया।”
BKU के जिलाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा, “बंद का आह्वान किसान नेताओं ने किया था, लेकिन हमें शहरी क्षेत्र के व्यापारियों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। दूसरी ओर, ग्रामीण इलाकों में लोग बंद का समर्थन करते हैं।”
राकेश टिकैत ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागोंवाली चौराहे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। जिले में 10 स्थानों पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के विभिन्न गुटों के समर्थकों ने धरना दिया। बिजनौर में, भाकियू ने विरोध प्रदर्शन के तहत कुछ गन्ना तौल केंद्रों पर काम बंद कर दिया। भाकियू के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि “जिले में गन्ना तौल और खरीद केंद्र आज बंद रहे। व्यापारियों ने भी बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं।”
राकेश टिकैत ने शुक्रवार को SKM द्वारा दिए गए ‘भारत बंद’ के आह्वान पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के सिसौली में शनिवार को आयोजित एक मासिक पंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी। टिकैत ने PTI से बातचीत में कहा, “हम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने, किसानों की कर्ज माफी आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।”
हरियाणा में किसानों ने 3 घंटे तक टोल फ्री रखा। इस दौरान वाहन बिना टोल दिए गुजरे। किसान संगठनों ने गुरुवार को इसका ऐलान किया था। गुरुवार को हुई बैठक में तीन फैसले लिए गए थे जिसमें हरियाणा में टोल फ्री रखने के अलावा 17 फरवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। 18 फरवरी को किसान संगठनों की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।
किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ है। मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे। कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदर्शनकारी कोई हिंसा या तोड़फोड़ नहीं करेंगे।
#WATCH किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ है। मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे…कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है। मुझे पूरा विश्वास है कि… pic.twitter.com/Jg427EtJBw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी कई जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन किया।
VIDEO | Farmers stage protest at Kurukshetra highway in Haryana.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024
Protesting farmers kept a toll plaza free for three hours today to show support for the ongoing protest by several farmers' organisations. pic.twitter.com/pUm3yrK5YV
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने हरियाणा पुलिस द्वारा पंजाब के किसानों पर पंजाब की सीमा के अंदर आंसू गैस के गोले छोड़ने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बुज़दिली की सज़ा सियासी मौत है
बुज़दिली की सज़ा सियासी मौत है … This is happening on our territorial jurisdiction … remote control CM/Home minister @BhagwantMann a mute spectator – shameful ! pic.twitter.com/xrUMlyXI9P
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 16, 2024
शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब पुलिस के ड्रोन को गिराने के लिए ड्रोन ले आए हैं। ड्रोन लेकर शंभू बॉर्डर पहुंचे एक किसान ने कहा कि लोहे को लोहा काटता है। किसान किसान नहीं रहा, अब इंजीनियर बन चुका है। ड्रोन – ड्रोन का मुकाबला करेगा।
करतारपुर में जालंधर-अमृतसर हाईवे पर बैठे किसान।
पंजाब के पटियाला शहर में बंद का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। यहां बाजार खुले हुए हैं और सड़कों पर आम दिनों की तरह ट्रैफिक मूवमेंट है।
पंजाब- हरियाणा को जोड़ने वाली शंभू बॉर्डर पर किसानों के ऊपर पुलिस ने फिर से आंसू गैस के गोले दागे हैं। आज सुबह भी शंभू बॉर्डर से ऐसी ही खबरें आईं थीं।
VIDEO | Security forces fire tear gas shells to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu Border. pic.twitter.com/jB9yZCAeaR
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024
पंजाब – हरियाणा को जोड़ने वाली शंभू बॉर्डर पर फिर से आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।
सुखपाल सिंह खैरा ने मोदी सरकार पर बोला हमला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल तक बात क्यों नहीं की। इसलिए किसान आंदोलन करने के लिए विवश हुए। पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट्स का लोन बैड डैब्ट्स के तौर पर राइट ऑफ किया है
VIDEO | Here’s what All India Kisan Congress chairman, Sukhpal Singh Khaira, said on the ongoing farmers’ protest.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024
“If these issues were to be resolved by table talks then why didn’t they call them (farmers) earlier for this? Why did they waste their three years?” he said. pic.twitter.com/bUD93HDUVj
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि कभी भी यह कहना उचित नहीं होता कि यह आखिरी बैठक है। वो हमारे मुंह से ये निकलवाना चाहते हैं कि हम मीटिंग्स में नहीं जाएंगे। सरकार हमारे ऊपर ब्लेम डालना चाहती है। हम किसी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। हमारे किसानों के मुद्दे हैं। उन्हीं को लेकर आगे बढ़कर की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम ये नहीं कह रहे हैं ये आखिरी मीटिंग है। उन्होंने दो दिन का समय मांगा है और कहा है कि वो MSP पर फ्रेमवर्क करेंगे। तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
VIDEO | Here's what SKM (Non-Political) leader Jagjit Singh Dallewal said on the fourth round of meeting between Centre and farmers unions, held in Chandigarh on Thursday.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024
"It is not right to say that this is the last meeting (between Centre and farmers). They want us to say… pic.twitter.com/NzSbtEgJ6w
किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सड़क के एक रास्ते पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क ब्लॉक नहीं की गई है, रूट डायवर्ट किया गया है। यह ग्रामीण भारत बंद दो-तीन बजे तक चलेगा। कल सिसौली में मासिक पंचायत होगी, वहां आगे का फैसला लिया जाएगा।
VIDEO | "The road has not been blocked, the route has been diverted. This (Grameen Bharat Bandh call) will continue till 2-3 pm. Tomorrow, monthly panchayat is in Sisoli (village in UP's Meerut) where the future course of action will be decided," says farmer leader Rakesh Tikait… pic.twitter.com/5FdjchS9W8
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024
पंजाब के बठिंडा शहर में किसान संगठनों के कार्यकर्ता जगह-जगह पर सड़कों पर बैठे हुए हैं। यहां दुकानें बंद हैं और सड़कों पर बेहद कम ट्रैफिक नजर आ रहा है।
भारत बंद की वजह से पंजाब के कई शहरों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग अपने गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी बसें न चलने की वजह से परेशानी हो रही है।
पंजाब में कई स्थानों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल, भारतीय किसान यूनियन डाकुंडा, भारती किसान यूनियन लाखोवाल, भारतीय किसान यूनियन कादियान, कीर्ति किसान यूनियन बंद में हिस्सा ले रहे हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब रोडवेज की बसें, पनबस और पीआटीसी यूनियन किसानों के भारत बंद का समर्थन कर रही हैं।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पटियाला में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी MSP के मुद्दे पर खुलकर कांग्रेस का समर्थन कर रही है।
हिसार में हरियाणा रोडवेज की बसें सड़कों पर खड़ी हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया को बताया कि सरकार ने प्रस्ताव दिया कि हम वार्ता जारी रखना चाहते हैं। मंत्री महोदय जो कहते हैं, वो वास्तव में लागू कर दें, कानूनी जामा पहनाएं… हम बातचीत से भागने वाले नहीं है, जब हमारे पास और कोई चारा नहीं होगा तब हम आगे बढ़ेंगे।
https://twitter.com/PTI_News/status/1758378290786783687
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसान ज्ञान सिंह की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि पोस्ट मार्टम में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन की वजह केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार की वजह से हम यहां पर हैं। यह आंदोलन जितना लंबा जाएगा और लोग जान गंवा सकते हैं, इसलिए सरकार हमसे बात करके मसले का हल करे।
पंजाब के संगरूर में दुकानें बंद हैं। यहां भी बंद का असर दिखाई दे रहा है।
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, फजालिका में पूर्ण बंद देखा जा रहा है। यहां मेडिकल स्टोर सहित सभी दुकानें बंद हैं। यहां व्यापार मंडल किसानों के समर्थन में है।
Kisan Andolan LIVE: अमृतसर शहर में बंद का कोई खास असर नहीं दे रहा है।
शहर की सड़कों पर ट्रैफिक है।
कुछ दुकानें बंद हैं और कुछ खुली हुई हैं।
हरमंदिर साहब के आसपास की सभी दुकानें बंद हैं।
किसानों ने मार्च से पहले व्यापारियों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की थी।
प्राइवेट और सरकारी बस स्टैंड बंद हैं। सभी लोकल बसें नहीं चल रही हैं।
सीटीयू की कुछ बसें चल रही हैं।
Kisan Andolan LIVE: लुधियाना में बंद का असर दिखाई दे रहा है
सड़कें खाली हैं
पेट्रोल पंप बंद हैं। कुछ पेट्रोल पंप खाली हो चुके हैं।
लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Kisan Andolan LIVE: जलंधर शहर में कैसा है बंद का हाल?
किसानों द्वारा बाजार बंद करवाए जा रहे हैं
किसानों की पैट्रोलिंग वैन घूम रही है
जरूरी काम वालों को ही जाने दिया जा रहा है
कई पेट्रोल पंप बंद हैं, कई खुले हुए हैं
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस बार कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस ने 30 हजार से अधिक आंसू गैस के गोले मंगाए हैं। इसके अलावा सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
Bharat Bandh 2024: किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद बुलाया है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह ग्रामीण भारत बंद है। किसानों को अपने खेतों में नहीं जाना चाहिए।