Bharat Bandh Today Strike News Updates: बिहार में राजद, सपा और हम पार्टियों के साथ ही लेफ्ट पार्टी ने भी ट्रेड यूनियन के भारत बंद को समर्थन दिया है। राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने आज पटना में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। दिल्ली के संसद मार्ग पर और मंडी हाउस में ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
केरल के तिरुवअनंतपुरम में प्रदर्शनकारी भीड़ द्वारा एसबीआई बैंक की एक शाखा में तोड़-फोड़ करने की खबर है। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। पश्चिम बंगाल से लगातार हड़ताल में हिंसा की घटनाएं सामने आई। सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दौरान पश्चिम बंगाल के दिनहाता, कूच बिहार इलाकों में बसों में तोड़-फोड़ की गई। इस घटना में बस ड्राइवर समेत 2 लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी प्रदर्शनकारियों ने बस पर हमला कर दिया था, जिसमें 2 स्कूली छात्र घायल हो गए थे। बैंक यूनियन के मुताबिक हजारों बैंककर्मी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया, जिससे बैंकिंग सेवाओं पर खासा प्रभाव पड़ा। देश के कई शहरों के एटीएम में नगदी की समस्या हो गई है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दो दिवसीय भारत बंद बुलाया गया था। यह भारत बंद केन्द्र की मोदी सरकार की कथित तानाशाही नीतियों के खिलाफ था। हड़ताल में शामिल यूनियनों का आरोप था कि सरकार उनकी न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, कामगारों के स्तर और निजीकरण से रक्षा संबंधी मांगों को अनसुना कर रही है। भारत बंद को एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू, एआईटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी जैसी यूनियनों ने समर्थन किया।
केंद्र सरकार की कथित "जनविरोधी" नीतियों के खिलाफ केंद्रीय मजदूर संघों द्वारा आहूत दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। पथराव की घटना में कुछ स्कूली छात्र घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के राजाबाजार इलाके में स्कूली छात्रों को ले जा रही बस पर पथराव किया गया जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए। पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हावड़ा जिले में भी स्कूल बसों पर पथराव किया गया जिसमें बस चालक घायल हो गया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल से बच्चों और ड्राइवर को बचाया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कोलकाता के जादवपुर में एक बस स्टैंड पर रैली निकालने के लिए बुधवार को एक बार फिर वरिष्ठ माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कथित दमनकारी श्रमिक नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को पूरे कर्नाटक में बस सेवायें प्रभावित हुईं।परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने जाने वाले लोगों को जबरदस्त कठिनाई का सामना करना पड़ा। वाम ट्रेड यूनियनों ने यहां केंद्रीय बस अड्डा मैजेस्टिक पर बस सेवाओं में बाधा उत्पन्न की। कर्नाटक राज्य पथ परिवहन निगम की बसें भी अपने संबंधित डिपो में खड़ी रहीं क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था ।
देशभर में विभिन्न मजदूर संघों द्वारा आहूत 48 घंटे की हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को केरल में इसका काफी ज्यादा असर देखा गया। यहां भारतीय स्टेट बैंक की एक ट्रेजरी शाखा पर हमला किया गया। हड़ताल के दौरान केरल के विभिन्न हिस्सों में ट्रेनों को भी रोका गया। तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर, तिरुवनंतपुरम-हैदराबाद सबरी एक्सप्रेस और वेनाड एक्सप्रेस को रोक दिया गया, जबकि कलामस्सेरी में कोट्टायम-नीलाम्बुर यात्री ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। यहां भाजपा के प्रदर्शन पंडाल में मंगलवार को कथित रूप से पथराव करने वाले सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया। कई स्थानों पर, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बसें और ऑटोरिक्शा भी सड़कों पर नहीं दिखे। कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने शटर गिराने के लिए कहा गया। कोच्चि में ब्रॉडवे मार्केट और कोझीकोड़ में मित्तायी थेरुवु (मीठी गली) की अधिकांश कपड़े और मसाले की दुकानें खुली रही। सबरीमला तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, सामाजिक और धार्मिक कार्यों को हड़ताल से छूट दी गई है।
तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर, तिरुवनंतपुरम-हैदराबाद सबरी एक्सप्रेस और वेनाड एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों द्वारा रोक दिया गया, जबकि कलामस्सेरी में कोट्टायम-नीलाम्बुर यात्री ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था।
दिल्ली के मंडी हाउस से विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। सीपीआई-एमएल के ट्विटर पेज पर इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर की गई हैं।
दिल्ली के संसद मार्ग पर भी कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के दौरान ट्रांसपोर्ट सेवा बुरी तरह प्रभावित रही।
बेस्ट बसों की हड़ताल के चलते मुंबई में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर लोग यातायात के दौरान परेशान दिखाई दे रहे हैं।
कर्नाटक में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु में म्यूनिसिपल बिल्डिंग के पास इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया। आज BMTC की सिर्फ 13% बसें परिचालन में हैं।
पश्चिम बंगाल के अशोकनगर के हाबरा इलाके में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध बम मिलने की खबर है। सूचना मिलते ही सिविल अथॉरिटीज ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध बम को निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद आसनसोल-माल्दा डिवीजन पर रेल यातायात सुचारु रुप से चल रहा है।
केरल के तिरुअनंतपुरम में एसबीआई की शाखा में प्रदर्शनकारी भीड़ ने हमला किया। ऐसी खबरें हैं कि भीड़ ने शाखा के प्रबंधक के साथ बदतमीजी की और उनके कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सेंट्रल ट्रेड यूनियन की हड़ताल के दौरान पश्चिम बंगाल के दिनहाता, कूच बिहार में प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ बसों में तोड़-फोड़ किए जाने की खबर है। इस घटना में बस ड्राइवर समेत 2 लोग घायल हो गए हैं।
भारत बंद के दौरान कोलकात में विरोध प्रदर्शन कर रहे सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती को अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में लिया गया है। सुजन चक्रवर्ती ट्रेड यूनियनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल थे, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा इलाके में हड़ताल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पथराव कर दिया, जिसमें 2 स्कूली छात्रों के घायल होने की खबर है।
मंबई में बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के कर्मचारियों के भारत बंद में शामिल होने के चलते मुंबई में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हड़ताल के चलते लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
पश्चिम बंगाल में सियालदेह-लक्ष्मीकांतपुर नामखाना और डायमंड हार्बर सेक्टर पर ट्रेन यातायात हड़ताल के चलते प्रभावित चल रहा है। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर केले के पत्ते आदि डालकर यातायात को प्रभावित करने की कोशिश की।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलोयीज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्पलोयीज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) भी हड़ताल का समर्थन कर रही हैं। हालांकि बैंकों में कुछ जरुरी काम हो रहे हैं, लेकिन सामान्य कामकाज पूरी तरह से ठप है।
भारत बंद हड़ताल के चलते देश के कई शहरों में बैंकिंग और यातायात सेवाएं बाधित रह सकती हैं। बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने के कारण कई जगहों पर एटीएम खाली हो गए हैं और लोगों के सामने नगदी की समस्या खड़ी हो गई है।