वीडियो बनाकर संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करने के आरोप में घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान अभी दो हफ्ते और सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान यह बात कही। स्पीकर ने बुधवार को मामले में जांच कर रही 9 सदस्यीय कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए और दो हफ्ते का समय दिया है। साथ ही भगवंत मान को सलाह दी है कि जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक वह संसद की कार्यवाही में हिस्सा न लें। बता दें कि मान के संसद में आने पर रोक लगी हुई है।
सोमवार को जांच कमेटी के सामने दिए अपने जवाब में भगवंत मान ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। जबकि इससे पहले उन्होंने लोकसभा स्पीकर से बिना शर्त मांफी मांगी थी। कहा जा रहा है कमेटी के अधिकतर सदस्य भगवंत मान के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के पक्ष में हैं।
READ: एक वीडियो ने बढ़ाया था AAP के भगवंत का मान, पर इस बार कराया अपमान
प्रधानमंत्री को सस्पेंड किए जाने की थी मांग
आप सांसद भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद से सस्पेंड करने की भी मांग की थी। मान ने आरोप लगाया था कि आईएसआई को पठानकोट एयरबेस में जाने देने की अनुमति देकर प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। प्रधानमंत्री को भी कमिटी के सामने पेश होने को कहा जाना चाहिए और उन्हें भी संसद से सस्पेंड किया जाना चाहिए।
READ: नशे में ‘भोग’ खाने पहुंच गए AAP सांसद भगवंत मान, ग्रंथी ने भगाया
क्या है मामला?
बीते महीने आप सांसद भगवंत मान ने संसद का वीडियो बनाकर फेसबुक के जरिए उसकी लाइव स्ट्रीमिंग की थी। मान पर आरोप है कि उन्होंने संसद की सुरक्षा से समझौता किया है। मान का यह वीडियो सामने आने के बाद संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद मान की ओर से आए बयान में कहा गया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह फिर से ऐसा करेंगे। मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।

