पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से बुलाई गई मीटिंग में अमृतसर लोकसभा की कुछ विधानसभाओं के विधायक नहीं पहुंचे। सीएम ने यह मीटिंग लोकसभा चुनाव की समीक्षा और फीडबैक के लिए बुलाई थी। अमृतस लोकसभा के तहत आने वाले पांच विधायकों में से तीन सीएम की मीटिंग में मौजूद नहीं रहे ।

आम आदमी पार्टी को अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हार की समीक्षा को लेकर बुलाई गई सीएम की बैठक से अमृतसर (उत्तर) के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, अमृतसर (मध्य) के विधायक डॉ अजय गुप्ता और अमृतसर (दक्षिण) के विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने किनारा किया।

क्यों नहीं आए विधायक?

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रो के हवाले से लिखा है कि अमृतसर (दक्षिण) के विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर कनाडा गए हुए हैं। अमृतसर (मध्य) के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। संपर्क करने पर अमृतसर (उत्तर) के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आप के पोस्टर बॉय रहे कुंवर विजय प्रताप अक्सर पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि पार्टी में गैंगस्टरों को शामिल किया जा रहा है और आप की मूल विचारधारा को दरकिनार किया जा रहा है।

अमृतसर (मध्य) के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने रविवार कहा था कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के कारणों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह हार आप के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने के दो साल बाद आई है, उन्होंने कहा कि जाहिर है कि पार्टी ने इतने कम समय में लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है।

इसके अलावा अमृतसर (दक्षिण) के विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर जो कि पूर्व मंत्री हैं अभी तक चुनावी परिणामों पर चुप रहे हैं। उन्हें पिछले साल मान ने मंत्रिमंडल से हटा दिया था। पता चला है कि पार्टी में दरार 16 मई को अमृतसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान सामने आई थी।