बेंगलुरु के एक हजार बच्चों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक स्थानीय झील को साफ करवाने की अपील की है। राज्य के वरतुर विधान सभा में स्थित केके स्कूल के इन बच्चों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि स्वच्छ हवा, साफ पानी और स्वच्छ वातावरण हमारा अधिकार है और हमें चाहिए। वरतुर में राज्य की सबसे बड़ी झीलों में से एक झील स्थित है। पिछले कई सालों से यह झील प्रदूषण की शिकार है। बच्चों ने ये पत्र गुरुवार को पोस्ट किए।

कक्षा एक से 10 तक के इन बच्चों ने अपने पत्र में लिखा है, “डियर मोदी अंकल, स्वच्छ हवा, साफ पानी और स्वच्छ वातावरण हमारा अधिकार है।” इन बच्चों ने स्थानीय प्रशासन द्वारा झील को साफ करने के लिए कुछ न किए जाने से परेशान होकर पीएम मोदी को पत्र लिखा। वरतुर झील में पिछले दो सालों से झाग उठ रहा है। इसी स्कूल के बच्चों ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों के साथ इसकी वजह जानने के लिए काम किया था। बच्चों ने वैज्ञानिकों के साथ मिलकर झील को इस समस्या से बचाने के लिए समाधान भी सुझाए थे।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार झील से निकलने वाला झाग हवा में घुलकर इलाके में वायु प्रदूषण फैला रहा है। एक नागरिक ने इंडिया टुडे को बताया, “हर नेता और प्रशासक यहां का दौरा करता है लेकिन इसे साफ करने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है।” अपनी झीलों के लिए मशहूर बेंगलुरु अब झीलों के प्रदूषण के लिए चर्चा में है।  देखना ये है कि क्या भारतीय पीएम इन बच्चों के पत्र का जवाब देंगे वरतुर झील को साफ कराने के लिए कोई कार्रवाई करेंगे? पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान (क्लीन इंडिया) की शुरुआतकी थी।  इस कार्यक्रम के तहत भारत के 4041 शहरों, क़स्बों, निकायों और संस्थानों को साफ-सुथरा बनाया जाना है।

बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पत्र गुरुवार को पोस्ट किए।

Read Also: अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी बने ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले भारतीय