कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक मदरसे में बच्ची के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मदरसा प्रभारी के 18 साल के बेटे को मामूली बात पर 11 साल की बच्ची की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 16 फरवरी को हुई थी। बच्ची के साथ मारपीट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने इसी वीडियो और पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर एक्शन लेते हुए गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता की मां ने बुधवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी को जुलाई 2024 में मदरसे में पांचवीं कक्षा में दाखिला कराया था और वह उसके छात्रावास में रहती थी।
मदरसा प्रभारी के बेटे ने बच्ची को मारी लात
पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि छात्रावास के प्रभारी का बेटा मोहम्मद हसन अक्सर छात्रावास आता-जाता था। उसने बताया कि 16 फरवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे लड़की को छात्रावास के कार्यालय में बुलाया गया, जहां हसन ने कथित तौर पर चावल गिराने और खेलते समय छात्रावास की अन्य छात्राओं से झगड़ा करने के कारण उसे पीटा और लात मारी।
हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को क्लीन चिट, जांच टीम बोली- पुलिस की लापरवाही रही
मदरसे की छात्रा की मां की शिकायत के आधार पर थानिसांद्रा के एम मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया गया। हसन की मां मदरसे की प्रभारी हैं, जिसमें करीब 200 बच्चे पढ़ते हैं। बच्ची मदरसे में रहती थी और उसके माता-पिता, यशवंतपुर में रहते हैं। लड़की जुलाई 2024 में मदरसे में दाखिल हुई थी।
परिवार की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया, “मंगलवार (18 फरवरी) को मुझे मदरसे के एक कर्मचारी का फोन आया, जिसने बताया कि हसन ने 16 फरवरी को मेरी बेटी को बुरी तरह पीटा और लात-घूंसे मारे। हम मौके पर पहुंचे लेकिन हसन वहां नहीं था।” मां ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, मेरी बेटी ने हमें बताया कि बच्चों ने खेलते समय फर्श पर चावल गिरा दिए। हसन नाराज हो गया और उसने बच्चों से इसे साफ करने को कहा। इस बीच, हसन ने मेरी बेटी से पूछा कि वह सफाई क्यों नहीं कर रही है और लड़की ने जवाब दिया कि उसने चावल नहीं गिराए हैं। उसने उसे पीटा और लात-घूंसे मारे।
1984 सिख दंगे में दोषी सज्जन कुमार को फांसी या उम्रकैद? आज हो सकता है सजा का ऐलान
शिकायत के बाद, कोठानूर पुलिस ने हसन के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (JJ Act) की धारा 75 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 के तहत मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।