पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से भीड़ का अमानवीय चेहरा सामने आया है। बंगाल के वीरभूम में एक 28 वर्षीय महिला को पहले पीटा गया और फिर निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि महिला का किसी गैर मर्द से संबंध था जिसका पता चलने पर गांववालों ने ऐसा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचाया। फिलहाल महिला पुलिस की सुरक्षा में है।
पुलिस के मुताबिक 17 अक्टूबर को एक शख्स ने जहर खा लिया था जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर लाए जाने के बाद मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का संबंध उस 28 वर्षीय महिला के साथ था जिसके चलते उसके पति ने जहर खा लिया। इस बात का पता चलने के बाद गांववालों ने उस महिला को पहले पीटा और फिर निर्वस्त्र कर गांवभर में घुमाया।
पीड़ित महिला के भी दो बच्चे हैं और वह शादीशुदा है। पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय महिला 2011 में घर से भाग गई थी लेकिन कुछ समय बाद वापस आ गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।