बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो जारी कर टीएमसी सांसद नुसरत जहां पर तंज कसा है। वीडियो में नुसरत जहां एक घंटे से अधिक प्रचार करने से इनकार करती हुई सुनी जा रही है। साथ ही वो कह रही है कि मैं एक घंटे से अधिक प्रचार को मुख्यमंत्री के लिए भी नहीं कर सकती हूं।
वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि नुसरत जहां पश्चिम बंगाल में एक रोड शो कर रही थी लेकिन इसी दौरान उनका मूड किसी बात को लेकर खराब हो गया जिसके बाद वो प्रचार गाड़ी से उतर गयी। बीजेपी की तरफ से जारी 25 सेकेंड के वीडियो में टीएमसी सांसद नुसरत जहां कहती हुई दिखाई दे रही है कि मैं एक घंटे से ज्यादा वक्त से चुनाव प्रचार कर रही हूं। इतना तो मैं मुख्यमंत्री के लिए भी नहीं कर सकती हूं। ये बात कहने के तुरंत बाद वह गाड़ी से उतर कर चली जाती है। बीजेपी की तरफ से इस वीडियो के साथ एक हैशटैग भी जोड़ा गया है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से हार रही है।
TMC MP Nusrat Jahan ” I can’t do rally for more than 1 hour, I don’t even do it for CM” #MamataLosingNandigram pic.twitter.com/p0jOm4iy03
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 28, 2021
वीडियो में नुसरत जहां के गुस्से के बाद वहां मौजूद टीएमसी के कार्यकर्ता उन्हें बस कुछ ही दूर और चलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो उनकी बात को नहीं मानती है। वीडियो में यह स्पष्ट नही है कि वीडियो किस तारीख का और किस जगह का है।
नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस की स्टार प्रचारक रही है। कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। चुनावी सभाओं में भी लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं।
बताते चलें कि बंगाल में आठ चरण में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी, टीएमसी, और लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत मिली थी वहीं बीजेपी को महज 3 सीटों पर सफलता हाथ लगी थी।