वक्फ संशोधन बिल के संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब यह कानून बन गया है। इसके बाद देश के कई इलाकों में मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की टीम पर किया पथराव
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की टीम पर भी पथराव किया और इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में आग भी लगा दी गई। बता दें कि मुर्शिदाबाद बंगाल का वह इलाका है, जो हमेशा चर्चा में रहता है। CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भी ये इलाका चर्चा में था। मुर्शिदाबाद में तनाव की स्थिति बनी हुई है और बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है।
बता दें कि वक्फ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जंगीपुर PWD मैदान से विरोध मार्च निकाला गया था। बताया जाता है कि जंगीपुर से उमरपुर ओर जब जुलूस आगे बढ़ा तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी के बाद विवाद शुरू हो गया।
संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क से SIT ने की ढाई घंटे पूछताछ, मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बनियापुर और उमरपुरा इलाकों में भी बड़ी संख्या में घरों में तोड़फोड़ की गई। हिंसक झड़प बढ़ने की वजह से पुलिस को आधे घंटे से अधिक समय तक इलाके से बाहर जाने के लिए भी मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी अधिक थी और पुलिसकर्मी कम थे। हालांकि बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया गया।
बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा
मुर्शिदाबाद की घटना सामने आने के बाद भाजपा ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा। बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी या तो स्थिति संभाले या फिर इस्तीफा दे दें। अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कम्युनिकेशन को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।
मुर्शिदाबाद में 66 फीसदी मुस्लिम आबादी
2011 की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार मुर्शिदाबाद में मुस्लिम समुदाय की आबादी 66.27 फीसदी है जबकि हिंदू समुदाय की आबादी 33.21 फीसदी है। मुर्शिदाबाद के जिस जंगीपुर इलाके में यह घटना हुई है, वहां पर मुस्लिम समुदाय की आबादी 61.79 फीसदी है। वहीं हिंदू समुदाय की आबादी 37.93 फीसदी है।