विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार (1 मार्च, 2023) को ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली के साथ एक बैठक की। इस बैठक में बीबीसी टैक्स मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान, जयशंकर ने ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली से दो टूक कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को यहां के कानूनों का पूरी तरह से पालन करना होगा।

ब्रिटिश विदेश सचिव के साथ एस. जयशंकर की मुलाकात

क्लेवरली इन दिनों भारत दौरे पर हैं, वे यहां जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं।

भारत सरकार के एक सूत्र के मुताबिक, क्लेवरली ने एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान बीबीसी का मुद्दा भी उठाया। इस पर जयशंकर ने उनसे कहा कि भारत में काम करने वाली संस्थाओं को कानूनों का पालन करना होगा। सूत्र ने बताया, “ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष बीबीसी टैक्स का मुद्दा उठाया। उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।”

बीबीसी हेडक्वार्टर पर आईटी के रेड

बता दें कि पिछले महीने में बीबीसी काफी चर्चाओं में रहा है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में रेड मारी थी। वहीं, इससे पहले साल 2002 के गुजरात दंगों को लेकर बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसे लेकर देश में काफी हंगामा हुआ था। फिर बीबीसी कार्यालयों में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी को लेकर यह चर्चाओं है।

बैठक को लेकर जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा, “सुबह की शुरुआत ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली के साथ द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई। पिछली चर्चा के बाद से हमारे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से युवा पेशेवर योजना के प्रारंभ पर ध्यान दिया गया।” उन्होंने कहा, “वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।”