Baramati (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: बारामती विधानसभा सीट पर अजित पवार ने जीत दर्ज की है। उन्हें 181132 प्राप्त हुए और उन्होंने शरद गुट के प्रत्याशी और अपने भतीजे युगेंद्र पवार को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया। अजित पवार के सामने चुनाव लड़े युगेंद्र पवार को बारामती विधानसभा सीट पर 80233 वोट हासिल हुए।इससे पहले पिछले 5 चुनावों में बारामती सीट अजित पवार चुनाव जीतते रहे हैं।  

Maharashtra Assembly Election ResultJharkhand Chunav Result

2019 विधानसभा चुनाव में क्या थे नतीजे? 

बारामती विधानसभा सीट पर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में अजित पवार बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीते थे। उन्हें कुल 195641 वोट मिले थे। उनके सामने गोपीचंद पडलकर चुनाव लड़ रहे थे, जिन्हें 30376 वोट मिले थे। इस चुनाव में एनसीपी के दो हिस्सों में बंट जाने के बाद अजित पवार के लिए लड़ाई थोड़ी मुश्किल हो गई है। 

Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024