बांग्लादेश में हालात अभी तक अस्थिर हैं। वहां कई जगहों पर हिंदू समुदाय के लोगों और उनके घर व दुकानों पर हमले हुए हैं। भारत में पढ़ाई कर रहे बांग्लादेश के हिंदू छात्र अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। वाराणसी स्थित बीएचयू में पढ़ाई कर रहे विद्युत नाम के हिंदू छात्र ने बताया कि वहां हिंसा बहुत तेजी से फैल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद वे अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाए हैं। ANI से बातचीत में विद्युत ने कहा कि वो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।

BHU में पढ़ाई कर रहे एक अन्य बांग्लादेशी हिंदू छात्र अंतुर घोष भी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो भी नेटवर्क की वजह से अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। बीएचयू की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कैंपस में किसी तरह की समस्या नहीं हो रही लेकिन वो अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं।

बांग्लादेश आर्मी में बड़े बदलाव, शेख हसीना के करीबी मेजर जनरल जियाउल अहसन की छुट्टी

BHU में पढ़ते हैं बांग्लादेश के 200 छात्र

बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाराणसी स्थित इस प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में करीबी दो सौ बांग्लादेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट्स में करीब 200 छात्र पढ़ाई कर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये इंटरनेशनल boys & girsl hostel में रह रहे हैं। इन छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ छात्र डरे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन क्योंकि बांग्लादेश में हालात अच्छे नहीं हैं इसलिए हम उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं। कुछ छात्र जो अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं लेकिन किसी काम से भारत में हैं, उन्हें रुकने की जगह दी गई है। उन्होंने मेस में खाना भी दिया जा रहा है।

प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि इंटरनेशनल boys & girsl hostel में 84 बांग्लादेश लड़के औऱ 42 बांग्लादेशी लड़कियां रह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में लगभग 700 अंतर्राष्ट्रीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं।