India-Bangladesh Relations: देश में बस कुछ ही दिनों बाद लोकसभा इलेक्शन होने वाले हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी पिच तैयार कर ली है। भारत में लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारत दौरे पर आ सकती हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्री की तरफ से इस ओर इशारा किया गया है। हसीना का यह दौरा भारत में नई सरकार के बनने के बाद जून के महीने में हो सकता है।
बांग्लादेशी पीएम का दौरा दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को दिखाता है। शेख हसीना ने लगातार चौथी बार बांग्लादेश के पीएम के रूप में शपथ ली और सत्ता पर काबिज हो गईं। कई जानकारों का मानना है कि भारत और बांग्लादेश के संबंध लगातार तेजी के साथ मजबूत होते जा रहे हैं और शेख हसीना की यात्रा से यह और बेहतर होंगे।
पूर्व विदेश सचिव और बांग्लादेश में दू्त हर्ष श्रृंगला ने दोनों देशों के संबंधों को लेकर कई बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि सीमा, सिक्योरिटी समेत तमाम कई मुद्दों को बड़े पैमाने पर निपटाया गया है। पीएम मोदी और शेख हसीना के नेतृत्व में रिश्तों पहले से और बेहतर हुए हैं। चीन से बांग्लादेश ने भी कुछ प्रोजेक्टस के लिए फंड लिया है। हालांकि, उसने खुद को चीन के कर्ज से बचाने के लिए काफी काम किया है।
एनडीए सरकार में बांग्लादेश से काफी मजबूत हुए संबंध
एनडीए सरकार में बांग्लादेश के साथ संबंध और मजबूत हुए हैं। 2015 और 2017 के बीच भारत ने ऊर्जा और बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 7 अरब डॉलर का सॉफ्ट क्रेडिट और 500 मिलियन डॉलर की धनराशि दी। 2023 तक मैत्री पावर प्लांट की दो इकाइयों के पूरा होने के साथ, संयुक्त प्रयास से 3.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा की लागत से 2600 मेगावाट उत्पादन करने की क्षमता बढ़ गई है। दोनों देश क्षेत्रीय मुद्राओं को मजबूत करने और विदेशी मुद्रा दबाव को कम करने के लिए व्यापार लेनदेन को रुपये और टका में निपटाने पर भी सहमत हुए। 2023 में अखोरा-अगरतला रेलवे लाइन के उद्घाटन ने बांग्लादेश को पहली बार भारत के उत्तर-पूर्व से जोड़ा।
जी-20 सम्मेलन में भारत आईं थी बांग्लादेशी पीएम
सितंबर 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश की अहमियत सामने आई, जहां प्रधानमंत्री हसीना को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। अपने भाषण में हसीना ने जलवायु परिवर्तन और एसडीजी जैसे प्रमुख मुद्दों की दिशा में काम करने की बात कही। साथ ही, दूसरे मुद्दों पर सभी का ध्यान केंद्रित किया।