Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी है, कथित तौर पर कई मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है। इसके ऊपर इस्कॉन के चिन्मय दास का गिरफ्तार होना भी हिंदू पक्ष को नाराज कर दिया है। अब इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि यूएन पीसमेकर्स की एक टीम को बांग्लादेश भेज देना चाहिए।
ममता बनर्जी ने बांग्लादेश पर क्या बोला?
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारे परिवार वहां है, हमारी प्रॉपर्टी वहां हैं, हमारे करीबी वहां है। भारत सरकार का जो भी स्टैंड है, हम उसके साथ खड़े हैं। लेकिन धर्म को आधार बनाकर जो हिंसा हो रही है, हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। मैं अपील करती हूं कि प्रधानमंत्री इसमें हस्तक्षेप करें। ममता बनर्जी ने यहां तक बोला है कि सरकार को यह मामला यूएन के पास लेकर जाना चाहिए। ऐसा करने से पीसमेकिंग फोर्स बांग्लादेश आ जाएगी।
वीजा होने पर भी 63 संतों को बांग्लादेश से नहीं आने दिया जा रहा
इससे पहले भी ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर सधा हुआ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके खुद के हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन इस मुद्दे पर वे भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़ी हैं। अब बीजेपी ने ममता बनर्जी के इस बयान को भी आड़े हाथों ले लिया है। उनकी तरफ से यहां तक बोल दिया गया है कि ममता बनर्जी घड़ियाली आंसू बहां रही हैं। बीजेपी नेता अमित मालविया ने एक लंबी पोस्ट कर ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है।
बीजेपी ने ममता पर क्यों साधा निशाना?
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ममता बनर्जी को बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए अपने घड़ियाली आंसू बहाना बंद कर देना चाहिए। कुछ समय पहले तक उनकी तरफ से ही पश्चिम बंगाल में हिंदू संतों पर निशाना साधा गया था, उनकी तरफ से ही रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ और इस्कॉन के खिलाफ बोला गया था। उस वजह से ही हजारों हिंदू साधुओं ने बंगाल में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था।
वैसे इस समय एक तरफ बांग्लादेश में हिंसा का दौर देखने को मिल रहा है, दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर लगातार कई विस्फोटक खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही एक खुलासा एक और हो चुका है। अगर उस खुलासे के बारे में जानना चाहते हैं तो तुरंत यहां क्लिक करें