Sheikh Hasina in India: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने मुल्क में जारी हिंसा और विरोध के चलते इस्तीफा देकर भारत आ गई थी। अब सवाल यह है कि वह भारत में ही रहेंगी या किसी और देश में जाएंगी? इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि पूर्व पीएम हसीना के अगले प्लान के बारे में अभी उनके पास कोई अपडेट नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फिलहाल ये फैसला शेख हसीना पर ही छोड़ने की बात कही है।
विदेश मंत्रालय ने शेख हसीना के भारत में रहने या न रहने को लेकर कहा है कि यह उनका निर्णय है। उन्हें खुद यह तय करना है कि कहां जाना है या नहीं जाना है। MEA ने कहा है कि भारत सरकार शेख हसीना के फैसले के बाद ही अपने स्तर पर कोई फैसला लेगी।
प्लान आने पर देंगे जानकारी
इस मामले में आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही संसद को बताया कि एक शॉर्ट नोटिस पर शेख हसीना को भारत आने की अनुमति दी गई है। अभी मेरे पास उनके प्लान के बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि पलपल स्थितियां बदल रही हैं। जैसे कुछ स्पष्ट हो जाएगा, हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
बांग्लादेश की सरकार और अधिकारियों से जारी बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि बांग्लादेश में उच्चायोग और भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की सरकार से बातचीत जारी है। अल्पसंख्यकों के मसले को लेकर हम चिंतित हैं। बांग्लादेश में हिंसा में क्षति हुई है। ये हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अपने लोगों के हित का ध्यान रखे। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द बांग्लादेश में कानून व्यवस्था बहाल होगी।
जल्द पड़ोस में शांति की उम्मीद
इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने बताया कि हम अपने मिशनों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश के अधिकारियों के संपर्क में हैं। बांग्लादेश के लोगों के हित हमारे लिए सर्वोपरि है। हम ढाका में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे सामने एक उभरती हुई स्थिति है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों के एक करीबी दोस्त के रूप में, यह हमारी समझ है कि हम जल्द से जल्द देश में शांति और स्थिरता की बहाली चाहते हैं ताकि सामान्य जीवन शुरू हो सके।