Bangladesh Boycott: बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा और धार्मिक स्थलों पर जारी हमलों को लेकर भारत में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस आक्रोश का अंजाम ये हुआ कि दिल्ली में ऑटो पार्ट्स की होलसेल मार्केट के दुकानदारों ने बांग्लादेश के बायकॉट का ऐलान किया है। इन दुकानदारों ने बांग्लादेशियों के साथ व्यापार का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है।

दरअसल, दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित ऑटो पार्ट्स के थोक व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की वजह से पड़ोसी देश के साथ व्यापार न करने का ऐलान किया है। इसको लेकर मार्केट की कई दुकानों में ‘बायकॉट बांग्लादेश’ के पोस्टर लगे हैं।

आज की बड़ी खबरें

बायकॉट बांग्लादेश’ के लगे पोस्टर

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ऑटो-मोटिव पार्टस मर्चेंट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनय सारंग ने कहा कि है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुए हमलों के खिलाफ कश्मीरी गेट ऑटो पार्ट्स मार्केट ने फैसला किया है कि पड़ोसी देश के साथ कोई बिजनेस नहीं किया जाएगा।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों को लेकर अमेरिका ने लगाई यूनुस को लताड़

मर्चेंट एसोसिएशन के प्रमुख विनय नारंग ने कहा है कि वहां बांग्लादेश पर हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी मंदिरों को नष्ट किया गया है। कई हिंदू भाईयों को जान से मार दिया गया, जो कि गलत है। हमारे बाजार ने बांग्लादेश के साथ बिजनेस ठप करने का फैसला लिया गया है।

2000 दुकानों ने बंद किया एक्सपोर्ट

विनय नारंग ने कहा है कि बांग्लादेश एक विकासशील देश है। 15 जनवरी तक कार पार्टस का एक्सपोर्ट रोकने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक 2000 दुकानों ने बांग्लादेश को एक्सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से लेकर त्रिपुरा के कई अस्पतालों ने बांग्लादेशी मरीजों का इलाज करने से इनकार किया था। अब मार्केट द्वारा पड़ोसियों से व्यापार खत्म करना बांग्लादेश के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बांग्लादेश से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।