बांग्लादेश के हालात से भारत बेहद चिंतित है। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में हिंदू बांग्लादेश छोड़ कर भारत आना चाहते हैं। अब न्यूज एजेंसी ANI ने इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।

वीडियो के साथ ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकूची में पठानटुली स्थित इंडिया बांग्लादेश बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग जमा है। इन्हें जीरो पॉइंट पर भारतीय सीमा सुरक्षाबल (BSF) द्वारा रोका गया है। वीडियो में ये लोग भारतीय जवानों से बॉर्डर क्रॉस करने देने की गुहार लगाते मालूम पड़ते हैं। वीडियो को ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि बॉर्डर पर जमा लोग ‘भारत सरकार दरवाजा खोलो’ के नारे लगा रहे हैं।

इकरामुल हक नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने ANI से बातचीत में बताया कि सुबह करीब नौ-साढ़े नौ बजे बांग्लादेश के कुछ लोग सीमा पर जमा हुए थे। इनमें से बहुत सारे अभी भी वहीं पर हैं। हालांकि अभी वहां भीड़ कुछ कम हो गई है। उन्होंने कहा कि अचानक से इनका भारत में प्रवेश संभव नहीं है। इसके लिए एक प्रोटोकॉल होता है।

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश संकट पर आया RSS का बयान, हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार से की ये अपील

बांग्लादेश से हिंदुओं पर हो रहे हमले, पर्यटकों ने बताया

बांग्लादेश से टूरिस्ट वीजा पर शुक्रवार को भारत आए पर्यटकों ने वहां हिंदुओं पर किए जा रहे हमलों की बात मानी। बांग्लादेश के निल्फामेरी से भारत आईं शाजिया सुल्ताना ने बताया कि वहां अल्पसंख्यकों पर हमले हुए है। उन्होंने बॉर्डर क्रॉस करने के बाद ANI से कहा कि बांग्लादेश में बवाल के बाद समझौता हुआ है। अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। इसलिए अब लगता है कि सब सही हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि वहां छिटपुट हिंसा की घटनाएं हो रही हैं लेकिन अब अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। इसलिए अब सब ठीक जो जाएगा। उन्होंने माना कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अटैक हो रहे हैं लेकिन कहा कि अब उम्मीद हैं चीजें बेहतर हो जाएंगी।

बांग्लादेश के निल्फामेरी से ही भारत आए मोहम्मद शाहीन सरकार ने कहा कि सभी बांग्लादेश की वर्तमान हालत के बारे में जानते हैं। हम काफी देखने के बाद यहां आए हैं। वहां अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। आम आदमी चाहता है कि अब अच्छा हो, देश की तरक्की हो। हम इंडिया ें घूमने आए हैं। उन्होंने कहा कि शुरू से भारत और बांग्लादेश के अच्छे रिश्ते हैं।