Bangalore के रामेश्वरम Cafe Blast केस में विस्फोट करने वाले संदिग्ध की आज एक नई फोटो जारी की गई है। कैफे में हुए उस ब्लास्ट में 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इस मामले में आतंकवाद-रोधी एजेंसी यानी ATS ने केस दर्ज किया था और उस संदिग्ध की पहचान करने में जनता की सहायता मांगी थी।

संदिग्ध को लेकर पता चला था कि उसने 1 मार्च को बेंगलुरू के ही एक पॉपुलर रेस्टोरेंट में खाना खाया था। उस पर रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के गंभीर आरोप हैं। गौरतलब है कि कैफे में विस्फोट के बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि वह एक बस में चढ़ रहा था। वीडियो के टाइमस्टैंप पर 1 मार्च को दोपहर 2:03 बजे लिखा है।

संदिग्ध को उसे टी-शर्ट, टोपी और फेसमास्क पहने संदिग्ध को कैफे में आईईडी से भरा एक बैग छोड़ते हुए देखा गया था। इस केस की जांच में NIA भी सहयोग कर रही है। मामले के सिलसिले में बल्लारी जिले के कौल बाजार के एक कपड़ा व्यापारी और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े एक कैडर को भी गिरफ्तार किया गया है।

लगातार घूम रहा है कैफे ब्लास्ट का आरोपी

जांच टीम के अनुसार घटना के बाद संदिग्ध ने अपने कपड़े बदले और बस से तुमकुरु, बल्लारी, बीदर और भटकल जैसे शहरों में गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध पहचान से बचने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदल रहा है।

फिर खुल गया रामेश्वरम कैफे

दूसरी ओर कड़ी सुरक्षा के बीच रामेश्वरम कैफे एक बार फिर शुरू हो गया है। इसके लिए गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैंडहेल्ड डिटेक्टरों का इस्तेमाल हो रहा है।

द रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और सीईओ राघवेंद्र राव ने कहा कि हमने अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत किया है और पूर्व सैनिकों को शामिल करके एक अलग पैनल स्थापित करने की भी कोशिश कर रहे हैं, जिससे कैफे की सिक्योरिटी बढ़ाई जा सके।