Bangalore News Today Updates: चर्चित IMA स्कैम के मुख्य आरोपी मोहम्मद मंसूर खान ने अपनी जान को खतरा बताया है। इसके बाद सीआरपीएफ ने मंसूर खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल मंसूर खान ने कहा था कि यदि वह घोटाले के अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा कर देता है तो उसकी जान को खतरा पैदा हो सकता है। मंसूर ने ईडी के अधिकारियों से उसकी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की थी। इसके बाद ही मंसूर खान की सुरक्षा बढ़ायी गई है।
बाइक शेयरिंग कंपनी बाउंस ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह रोजाना 60 हजार राइड करने वाली कंपनी बन गई है। इसके साथ ही यह कंपनी अपनी लॉन्चिंग के 10 महीने में ही बेंगलुरू की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बन गई है। कंपनी ने इस दौरान 5 मिलियन राइड पूरी कर ली हैं और कंपनी ने 30 मिलियन किलोमीटर का सफर तय किया है। इस साल जून में कंपनी की वैल्यू 220 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म क्वाक्वैरेली साइमंड्स (क्यूएस) ने छात्रों के रहने के हिसाब से सबसे बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक भारत में बेंगलुरू शहर छात्रों के रहने के हिसाब से सबसे बेहतर है। इस रैंकिंग में किसी शहर में यूनिवर्सिटीज की संख्या, उनका प्रदर्शन, रोजगार के अवसर, शहर की जीवन गुणवत्ता और अनुकूलता को आधार बनाया गया है। बेंगलुरू के अलावा इस लिस्ट में भारत के जिन अन्य शहरों को जगह मिली है, उनमें मुंबई, दिल्ली और चेन्नई का नाम आता है। दुनियाभर की बात करें तो इस लिस्ट में लंदन सबसे टॉप पर है।