Bangalore News Today : कर्नाटक में चले लंबे ड्रामे के बाद अब निष्कासन का दौर चल रहा है। कांग्रेस ने 14 बागी विधायकों का निष्कासित किया था अब इसी क्रम में कांग्रेस की सहयोगी रही जेडीएस ने अपनी पार्टी से तीन बागी विधायकों को बाहर निकाल दिया है।जेडीएस ने बागी विधायक के गोपिलिया,एच विश्वनाथ और नारायण गौड़ा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित किया है।

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ब्रांड नाम से कॉफी रेस्तरां का संचालन करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार (31 जुलाई, 2019) सुबह बरामद होने के बाद कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत टूट गया। अधिकारियों ने कहा कि सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे। उनका शव 36 घंटे चली तलाश के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के नेत्रवती नदी से बरामद हुआ। इसके बाद कंपनी का शेयर बीएसई में 20 प्रतिशत टूटकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 123.25 रुपए पर आ गया। एक कारोबारी दिवस में किसी कंपनी का शेयर अधिकतम 20 प्रतिशत ही गिर सकता है। एनएसई में भी कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत गिरकर एक साल के निचले स्तर 122.75 रुपए पर आ गया। इससे पहले मंगलवार को भी सीसीडी का शेयर 20 प्रतिशत टूटा था।

वहीं ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की मौत पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है। सिंघवी बुधवार (31 जुलाई, 2019) को ट्वीट कर कहा, ‘चुनाव के बाद से मोदी ने लोगों का ध्यान हटाने के लिए प्रमुखतावाद, अल्पसंख्यकवाद, कश्मीर, पाकिस्तान, मुस्लिम महिलाओं, राम और मैन वर्सेज वाइल्ड के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की है।’ ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘किन चीजों से? गिरती अर्थव्यवस्था, बड़ती बेरोजगारी, किसानों की मौत और खराब कानून व्यवस्था से।’

एक अन्य ट्वीट में सिंघवी ने लिखा,  ‘सरकार की एक पुरानी धारणा है कि व्यापार में कोई व्यवसाय नहीं है और 2014 के चुनाव अभियान में मोदी ने इसके बारे में एक बड़ी बात की। आज सरकार ने उन लोगों के साथ विश्वासघात किया है जिन्होंने उसे एक मजबूत, स्वतंत्र, परेशानी मुक्त अर्थव्यवस्था देखने के लिए वोट दिया था।’

Live Blog

21:55 (IST)31 Jul 2019
पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चेतनहाल्ली में किया गया। सीसीडी ने बुधवार को अपने संस्थापक दिवंगत वी. जी. सिद्धार्थ की याद में अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मों के लोगो को काले रंग में बदल दिया। 

19:29 (IST)31 Jul 2019
पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। दरअसल सिद्धार्थ सोमवार की सुबह से लापता थे और उनका शव बुधवार को नेत्रावती नदी के किनारे मिला था। चौंकाने वाली बात यह है कि 30 घंटे पानी में रहने के बाद भी शव फूला नहीं है। जिसके बाद कयालस लगाए  जा रहे हैं क्या वाकई  पानी में डूबने से ही सिद्धार्थ की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टामार्टम के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझेगी।

18:50 (IST)31 Jul 2019
साल 1984 में सिद्धार्थ ने शुरू की थी कंपनी

साल 1984 में सिद्धार्थ ने बेंगलूरू में अपनी निवेश एवं वेंचर कैपिटल फर्म सिवन सिक्योरिटीज शुरू की।  कंपनी के मुनाफे से उन्होंने कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में कॉफी के बागान खरीदे। 
इसी समय , उनकी दिलचस्पी अपने पारिवारिक कॉफी कारोबार में भी बढ़ी। वर्ष 1993 में उन्होंने अमलगमेटेड बीन कंपनी (एबीसी)  के नाम से अपनी कॉफी ट्रेंडिंग कंपनी शुरू की थी। शुरुआत में कंपनी का सालाना कारोबार छह करोड़ रुपये का था। हालांकि, धीरे - धीरे इसका कारोबार बढ़कर 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। 

17:48 (IST)31 Jul 2019
जेडीएस ने तीन बागी विधायकों को पार्टी से निकाला

कर्नाटक: जेडीएस ने बागी विधायक के गोपिलिया,एच विश्वनाथ और नारायण गौड़ा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित किया।


17:14 (IST)31 Jul 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री एस . एम . कृष्णा के दामाद थे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे (सीसीडी) का पहला स्टोर 1994 में बेंगलुरू में खोला। यह अब भारत में कॉफी रेस्तरां की सबसे बड़ी श्रृंखला है। वियना और कुआलालंपुर सहित 200 से अधिक शहरों में इसके 1,750 कैफे हैं। सिद्धार्थ , पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एस . एम . कृष्णा के दामाद थे।

16:34 (IST)31 Jul 2019
देशभर के सभी सीसीडी आउटलेट्स बंद

वीजी सिद्धार्थ  की मौत पर सीसीडी ने देशभर में अपने आउटलेट्स को बंद करने का फैसला किया है। सिद्धार्थ की मौत के बाद  देशभर के लगभग 240 शहरों में सीसीडी के कुल 1,750 रिटेल आउटलेट्स बुधवार को बंद रहेंगे। कर्नाटक में कॉफी के तीन जिलों चिकमंगलुरू, हसन और कोडुगू में कॉफी के सभी बागानों के कर्मियों की भी छुट्टी की घोषणा की गई है।

15:28 (IST)31 Jul 2019
सीएम ममता ने वीजी सिद्धार्थ की मौत पर संवेदना प्रकट की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीजी सिद्धार्थ की मौत पर संवेदना प्रकट की है। ममता ने ट्वीट कर कहा कि वीजी सिद्धार्थ के निधन से गहरा धक्का लगा है। यह बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

14:47 (IST)31 Jul 2019
चिकमंगलूरू स्थित अंबर वैली स्कूल लाया गया वीजी सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर

दिवंगत सीसीडी संस्थापक का पार्थिव शरीर चिकमंगलूरू स्थित अंबर वैली स्कूल लाया गया। वीजी सिद्धार्थ का जन्म कर्नाटक के चिकमंगलूरू में ही हुआ था।

14:00 (IST)31 Jul 2019
एस वी रंगनाथ 'कॉफी डे इंटरप्राइजेज' के अंतरिम चेयरमैन नियुक्त

एस वी रंगनाथ को कॉफी डे इंटरप्राइजेज का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगली मीटिंग 8 अगस्त को होगी।

13:16 (IST)31 Jul 2019
नदी में मिला था वीजी सिद्धार्थ का शव

‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ का शव कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में बुधवार (31 जुलाई, 2019) को मिला। सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे। उनका शव उल्लाल के निकट नदी किनारे आ गया था और स्थानीय मछुआरों ने उसे निकाला। मेंगलुरु के विधायक यू टी खादर ने बताया कि मित्रों और संबंधियों ने इस बात की पुष्टि की है कि शव सिद्धार्थ का ही है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि शव सिद्धार्थ का प्रतीत होता है और अभी उनके परिवार से इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त शशिकांत सेंथिल ने कहा, ‘‘एक शव मिला है जो उनका (सिद्धार्थ) प्रतीत होता है। परिवार को अभी इसकी अंतिम पुष्टि करनी है।’

11:28 (IST)31 Jul 2019
औपचारिकताओं के लिए हॉस्पिटल में रखा गया सिद्धार्थ का शव

मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा कि शव को आगे की औपचारिकताओं के लिए वेंगलॉक अस्पताल में रखा गया है। देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन के संस्थापक सिद्धार्थ सोमवार को मेंगलुरु जाते समय संदेहास्पद परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए थे। सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग एवं तटीय पुलिस की टीमों ने उस पुल के नीचे नेत्रावती नदी के पानी में तलाश की थी, जहां 60 वर्षीय सिद्धार्थ को आखिरी बार देखा गया था।

09:50 (IST)31 Jul 2019
बुधवार सुबह छह बजे बरामद हुआ शव

सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह 6 बजे नेत्रावती नदी के पुल के पास मिला। स्थानीय मछुआरों ने ही शव को खोजा जहां से वो गायब हुए थे। मेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह छह बजे के आसपास हुइगेबाज़ार के पास बरामद हुआ है। पाटिल ने कहा कि शव हुइगेबाज़ार के पास सुबह तैरता हुआ दिखा था जिसे मछुआरों द्वारा तट पर लाया गया।

09:22 (IST)31 Jul 2019
आखिरी बार सोमवार को देखे गए सिद्धार्थ

पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी के पुल के पास सोमवार रात देखा गया था। सिद्धार्थ सोमवार की दोपहर बेंगलुरु से हासन जिले के सक्लेशपुर के लिए निकले थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने कार चालक से मेंगलुरु चलने को कहा। पुलिस ने बताया कि नेत्रावती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।

09:21 (IST)31 Jul 2019
आखिरी बार सोमवार को देखे गए सिद्धार्थ

पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी के पुल के पास सोमवार रात देखा गया था। सिद्धार्थ सोमवार की दोपहर बेंगलुरु से हासन जिले के सक्लेशपुर के लिए निकले थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने कार चालक से मेंगलुरु चलने को कहा। पुलिस ने बताया कि नेत्रावती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।

08:11 (IST)31 Jul 2019
सिद्धार्थ के लापता होने के बाद सामने आई थी चिट्ठी

के लापता होने के कुछ घंटों बाद एक चिट्ठी सामने आई, जिसमें उन्होंने उन वजहों को बताया जिनकी वजह से वह पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। सिद्धार्थ की 'कथित चिट्ठी' में आयकर विभाग के पूर्व महानिदेशक द्वारा उत्पीड़न किए जाने का जिक्र किया गया है।