Bangalore News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि कैबिनेट का विस्तार जल्द से जल्द किया जाएगा। सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि वह इस बारे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे। इसके लिए वह 4 अगस्त को दिल्ली जा रहे हैं।
दिल्ली में तीन दिन रहने के दौरान वे पार्टी आलाकमान से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करूंगा। इससे पहले कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी के लिए विपक्ष ने येदियुरप्पा सरकार की आलोचना की। येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हूं…इसकी अनुमति दिल्ली से ही मिलेगी।
मुख्यमंत्री के रूप में मैं अपना काम कर रहा हूं। मैं आपका (मीडिया) सहयोग भी चाहता हूं।’ येदियुरप्पा के बयान से यह स्पष्ट है कि वह अपने मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले हाईकमान की मंजूरी चाहते हैं। येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने 29 जुलाई को सदन में अपना बहुमत साबित किया था।
शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार में 5 से 6 दिन का वक्त लग सकता है। मुख्यमंत्री को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मंजूरी के बाद ही विस्तार होगा। वहीं, विपक्ष का कहना है सरकारी मशीनरी ठप्प हो गई है और विकास कार्य रूक गए हैं।


आईएमए पोंजी स्कैम: एसआईटी मंसूर खान को एसआईटी कस्टडी में लिया गया। वह 16 अगस्त तक एसआईटी की कस्टडी में रहेंगे।
कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद जेडीएस नेता कुमार एचडी स्वामी राजनीति से दूरी बनाने की सोच रहे हैं और उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की ओर भी इशारा किया। उन्होंने शनिवार को कहा कि कि वह राजनीती से दूर जाने की सोच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह गलती से सीएम बन गए। उनका कहना है कि कहा कि वे संयोगवश मुख्यमंत्री बने थे।
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक तनवीर सैत ने सूबे के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पत्र लिखा है और बकरीद पर पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि बकरीद के मौके पर जानवरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। ऐसे में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की कृपा करें।
आईएमए पोंजी स्कैम के संस्थापक और मालिक मोहम्मद मंसूर खान को सीने में दर्द की शिकायत के चलते जयदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंसूर का अस्पताल में इलाज हो रहा है। वहीं, मंसूर को पोंजी स्कैम मामले में क्लिन चीट देने वाले पूर्वी डीसीपी अजय हिलोरी से पूछताछ की जा रही है। एसआईटी ने एसीपी रमेश कुमार को भी नोटिस दिया है और रविवार को हाजिर होने को कहा है ।
बंगलूरू में एक महिला को फेसबुक पर अजनबी के साथ दोस्ती करना भारी पड़ गया। राजराजेश्वरी नगर में रहने वाली 23 साल की अश्विनी वी ने इस संबंध में जयनगर पुलिस स्टेशन में विनोद उर्फ मंजूनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना है कि विनोद ने उसे 1 जून के फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के 10 दिन दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया। इसके बाद उसने बहला फुसला कर अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए 2.2 लाख रुपये की जूलरी ठग ली।
बेंगलुरु यूनिवर्सिटी पहली बार ठोस कचरा प्रबंधन पर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू करने जा रही है। यूनिवर्सिटी के वीसी केआर वेणुगोपाल ने कहा कि इस कोर्स के जरिये छात्रों को ठोस कचरा प्रबंधन के सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे छात्र निकाय समस्याओं को दूर करने का हल खोज सकेंगे। वीसी ने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर उपलब्ध हैं। कई निकाय संस्थान को इस समस्या से निपटने के लिए एक्सपर्ट नहीं मिल पाते हैं।
बेंगलुरु में टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ अब ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कर्नाटक रेजिडेंशियल एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की काउंसिलिंग की तारीख तय कर दी है। ऑनलाइन ट्रांसफर का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है। इसके लिए चार दिन की काउंसिलिंग 5 अगस्त से शुरू होगी। सरकार ने इस संबंध में दिशानिर्देश तय करते हुए 2019-20 के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें ग्रुप ए, बी, सी और डी कैटेगरी के कर्मचारी शामिल होंगे।
बेंगलुरू में एक युवती की गला घोंट कर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की पहचान ओरियन मॉल में काम करने वाली चित्रा के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि युवती के अपने शादीशुदा मौसा श्रीनिवास से अवैध संबंध थे। इस दौरान युवती प्रेगनेंट हो गई। उसने अपने मौसा पर शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। इसके बाद श्रीनिवास ने उसके हत्या का षड्यंत्र रचा।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के किसानों को 10 दिन के भीतर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये दिए जाने की घोषणा की है। इससे पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद ही राज्य के किसानों को 4000 रुपये की अतिरिक्त राशि दिए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र की तरफ से 6 हजार और राज्य सरकार की तरफ से 4000 रुपये के बाद कुल राशि 10 हजार रुपये हो जाएगी।
1500 करोड़ रुपये के आईएमए निवेश घोटाले में एसआईटी ने आईपीएस अधिकारी अजय हिलोरी से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। हिलोरी कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस के 1st बटालियन के कमांडेंट है। साल 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच हिलोरी डीसीपी (ईस्ट) के पद पर थे। शिवाजीनगर में बोवरिंग हॉस्पिटल के पास स्थित आईएमए ज्वैल्स का मुख्य शोरूम इनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत ही आता था।
बेंगलुरु में तीन दिवसीय नेचर और फोटोग्राफी प्रदर्शनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को जयमहल रोड पर चमारा वज्र में पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को रेखांकित करती हुईं 120 तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में शनिवार को एनआईएफ फोटोग्राफी पुरस्कार की घोषणा की जाएगी। नेचर इनफोकस का छठा संस्करण पर्यावरण प्रेमियों के लिए एक ट्रीट के समान है।
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि मंदिर एक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नहीं है। ऐसे में इसमें काम करने वाला स्टाफ ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के अंतर्गत ग्रेच्युटी के दायरे में नहीं आता है। हाईकोर्ट के तीन जजों की पीठ ने उडुपी जिले के कोल्लूर स्थित मूकांबिका मंदिर से जुड़े एक मामले में यह बात कही। कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में उपायुक्त (श्रम) के एक फैसले को चुनौती दी। फैसले में मंदिर के स्टाफ रविराज शेट्टी को 2.9 लाख रुपये ग्रेच्युटी 10 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ देने का आदेश पारित किया गया था।
14 महीने पुरानी गठबंधन सरकार गिरने के बाद कांग्रेस और जेडीएस के रास्ते भी अलग-अलग हो गए हैं। दोनों दलों ने राज्य में 17 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है। भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए दोनों दलों ने आपस में गठबंधन किया था। भले ही दोनों दलों की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन दोनों दल गठबंधन जारी रखने को लेकर सहमत नहीं हैं।
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरशन (बीएमआरसी) लिमिटेड ने कहा कि बयप्पनहल्ली और एमजी रोड मेट्रो के बीच पर्पल लाइन पर नम्मा मेट्रो सर्विस का संचालन शनिवार रात 9.30 से लेकर रविवार सुबह 11 बजे तक बाधित रहेगा। बीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो सेवा को स्थगित करने की वजह नियमित मरम्मत कार्य है। सूत्रों का कहना है कि इंदिरानगर स्टेशन के पास मेट्रो पिलर में कुछ स्ट्रक्चर संबंधी दिक्कत को चिह्नित किया है।
शहर के लोग अब एमजी रोज पर फिर से पार्किंग कर सकेंगे। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से चार दिन तक यहां वाहनों को पार्क करने की अनुमति दी है। पुलिस इस बात की स्टडी कर रही है कि वाहनों की पार्किंग से रेगुलर ट्रैफिक प्रभावित होता है या नहीं। पुलिस ने 15 जून से एमजी रोड पर वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी गई थी। मालूम हो कि एमजी रोड और कामराज रोड के पास मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन का काम चल रहा है।
अफ्रीका की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह बेंगलुरु के लिए 27 अक्तूबर से अपनी उड़ान सेवा की शुरुआत करेगी। यह उड़ान सेवा बेंगलुरु से अदीस अबाबा के लिए होगी। यह उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन होगी। इथोपियन एयरलाइंस अभी दिल्ली और मुंबई से अपनी उड़ान सेवाओं का संचालन कर रही है।
कर्नाटक में दो दिन के भीतर पुलिस में दूसरी बार भारी फेरबदल हुआ है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने कर्नाटक में 7 शीर्ष आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। बाद में दो पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर रद्द कर दिया गया। भास्कर राव को बंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वह आलोक कुमार का स्थान लेंगे। आलोक कुमार को तुरंत प्रभाव से कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस में एडीजीपी के रूप में भेज दिया गया है। मालूम हो कि आलोक कुमार ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर का पद संभाला था।