Ballabhgarh (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को हुई वोटिंग के बाद मतों की गिनती का काम चल रहा है। फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ सीट पर इस बार मुक़ाबला बीजेपी के पंडित मूलचंद शर्मा और कांग्रेस की पराग शर्मा के बीच था। बल्लभगढ़ सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी के मूल चंद शर्मा को 19 राउंड की गिनती के बाद कुल 61806 वोट मिले। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर 44076 वोट पाने में कामयाब रहीं लेकिन 17730 वोटों से हार गईं। कांग्रेस उम्मीदवार पराग शर्मा मात्र 8674 वोट ही पा सकीं और चौथें नंबर पर सीमित हो गईं।

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद लोकसभा का हिस्सा है। 1967 से अब तक बल्लभगढ़ में 13 बार चुनाव हो चुके हैं और सात बार इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है।

Hisar Vidhan Sabha Election Result 2024: हिसार से कांग्रेस के रामनिवास राड़ा आगे, निर्दलीय सावित्री जिंदल से कड़ी टक्कर

कौन-कौन हैं बल्लभगढ़ के चुनाव मैदान में?

बीजेपी ने एक बार फिर पंडित मूलचंद शर्मा पर भरोसा जताया है। अगर वह तीसरी बार जीतते हैं तो वह खुद के साथ बीजेपी की भी हैट्रिक लगाएंगे। बल्लभगढ़ सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक योगेश शर्मा की बेटी पराग शर्मा को उतारा है तो आप से रविंदर फौजदार मैदान में हैं। वहीं, दूसरी तरफ से कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर शारदा राठौर निर्दलीय मैदान में कूद गई हैं। वह 2005 से 2014 तक विधायक रह चुकी हैं।

बल्लभगढ़ विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बल्लभगढ़ सीट से बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव 2019 में उन्हें 66,708 (54.42%) वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आनंद कौशिक रहे थे, जिन्हें 24,995 (20.39%) वोट हासिल हुए थे। निर्दलीय उम्मीदवार दीपक चौधरी को 18,542 वोटों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। बल्लभगढ़ सीट पर 1512 लोगों ने NOTA का भी बटन दबाया था।

Haryana Assembly Election 2024: क्या फरीदाबाद में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी, जानिए सीट का राजनीतिक समीकरण

पार्टी उम्मीदवार वोट
बीजेपी मूलचंद शर्मा 66,708
कांग्रेस आनंद कौशिक24,995
निर्दलीय दीपक चौधरी18,542

विधानसभा चुनाव 2014 के परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने 69,074 मतों के साथ जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला रहे थे, जिन्हें 15,976 वोट हासिल हुए थे। आईएनएलडी के ललित कुमार बंसल को 14,072 वोटों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था।

बल्लभगढ़ में 13 बार चुनाव हो चुके हैं और सात बार इस सीट से कांग्रेस जीत चुकी है। दो बार निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी। तीन बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बल्लभगढ़ से जीत का स्वाद चखा। बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर पहली बार 1996 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी। आनंद कुमार भाजपा के पहले विधायक चुने गए थे। उसके बाद 2014 के चुनाव में पंडित मूलचंद शर्मा ने फिर से कमल खिलाया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में भी मूलचंद को जीत हासिल हुई थी। अभी तक पांच बार महिला उम्मीदवार इस सीट से जीत चुकी हैं।