बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या को असम के नलबाड़ी शहर स्थित स्कूल में तोड़फोड़ की और क्रिसमस के डेकोरेशन को बर्बाद कर दिया। इन्हीं कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस के सामान बेच रहे दुकानों में तोड़फोड़ की।
मामले को लेकर नलबाड़ी एसएसपी बिबेकानंद दास ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस को पनीगाँव के सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की अथॉरिटी ने शिकायत दर्ज कराई है।
घटना में नौ लोग थे शामिल- एसएसपी
एसएसपी ने कहा, “इसी घटना के साथ वे लोग नलबाड़ी के स्थानीय बाजार में गए, जहां दुकानों में बिक रही सांता की टोपी और मास्क को आग के हवाले कर दिया। हम इन दोनों घटनाओं को जोड़कर एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं। मामले में नौ लोगों के करीब शामिल रहे हैं।”
फादर ने बताई घटना
बोंगाईगांव के फादर जेम्स वडाकेयिल (स्कूल इन्हीं की देखरेख में था) ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के कारण स्कूल उस समय खाली था। स्कूल में लगभग 1,000 छात्र पढ़ते हैं और इसकी स्थापना 2010 में हुई थी।
उन्होंने कहा, ” 3 बजे के आसपास कुछ लोग प्रिंसिपल को ढूंढते हुए आए लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। इसलिए वे आसपास सजे क्रिसमस डेकोरेशन को तोड़ने लगे। वहां एडमिशन के लिए एक बड़ा बैनर लगा हुआ था, उन्होंने उसे भी फाड़ दिया। उन्होंने सामान तोड़े और फिर उसमें आग लगा दी।
लगाए गए नारे
घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें कुछ लोग बजरंग दल का नारा और जय श्री राम और जय हिंदुत्व राष्ट्र का नारा लगा रहे थे।
