बजाज ऑटो कंपनी के चैयरमेन राहुल बजाज ने भले ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछले साल नवंबर में लागू की गई नोटबंदी को देश के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान बताया था, लेकिन अब सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी की उन्होंने काफी प्रशंसा की है। गुरुवार को पुणे में आयोजित की गई कंपनी की सालाना बैठक में राहुल बजाज ने कहा कि यह बहुत बड़ा सवाल है क्या सहीं में नोटबंदी से फायदा हुआ था। नोटबंदी के दो महीने बाद तक लोग बैक और एटीएम की लाइन में लगे रहे, जिसके कारण उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। वहीं बजाज ने नोटबंदी पर बात करने के बाद कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू कर एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है।
राहुल ने कहा कि जीएसटी नोटबंदी की तरह नहीं है, यह काफी अलग है। इससे देश के लोगों को काफी फायदा होगा फिर चाहे वो मिडल टर्म के लिए हो या फिर लांग टर्म के लिए। इससे भारत को बहुत कुछ मिलेगा। नोटबंदी एक मुसीबत थी जिसमें लोगों को दिन रात बैंक और एटीएम की लाइन में लगना पड़ रहा था। मुझे पूरा यकीन है कि जीएसटी के साथ किसी को ऐसी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राहुल बजाज ने कहा कि अभीतक जीएसटी को लेकर कोई परेशानी होते हुए मैंने नहीं सुनी है लेकिन इस सबको सेटल होने में अभी तीन से छह महीने तो लगेंगे।
इससे पहले नोटबंदी को लेकर राहुल ने कहा कि कालाधान वापस लाने के लिए सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिया था। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा विषय रहता है और कोई उनकी इसके लिए आलोचना भी नहीं करता। चुनावों में लोग उन्हें वोट देकर जीता देते है। अपने भाषणों में कहते थे अभी दर्द है बाद में फायदा मिलेगा। सभी अर्थशास्त्री उस फायदे का इंतजार कर रहे हैं और मुझे अभीतक वो फायदा नजर नहीं आया है। कालाधन अब तो बाहर आ गया है लेकिन अभी तक आरबीआई उससे गिनने में सक्षम नहीं है। इसके बाद राहुल ने कहा कि मोदी का इरादा गलत नहीं था। वे कालाधन रखने वाले को सामना लाना चाहते थे ताकि इसका लांग टर्म तक फायदा मिल सके लेकिन इसके लिए किसी को परेशानी न झेलनी पड़े।