Bageshwar Dham Cancer Hospital: धीरेंद्र शास्त्री का बागेश्वर धाम दिनों दिन फेमस होता जा रहा है। यह आस्था का सबसे बड़ा केंद्र भी बन गया है। यहां पर काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यह तो पहले आस्था का ही केंद्र था लेकिन अब यह स्वास्थ्य सेवा का भी केंद्र बनने वाला है। काफी वक्त से धीरेंद्र शास्त्री कैंसर हॉस्पिटल के बारे में सोच रहे थे। हालांकि, अब यह सपना सच होता हुआ नजर आ रहा है। छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा। इसका भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को करेंगे।

मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल के लिए जमीन भी चुन ली गई है। बागेश्वर धाम में इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। कैंसर हॉस्पिटल का कैंपस करीब 25 एकड़ में होगा। बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम कैंसर का हॉस्पिटल बनाकर एक अलग मैसेज देना चाहते हैं। 200 करोड़ की लागत से बनने वाला ये अस्पताल अगले 3 साल में तैयार हो जाएगा।

कितने बेड का होगा यह हॉस्पिटल

बागेश्वर धाम में बनने वाला यह कैंसर अस्पताल 100 बेड का होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही देश की दूसरी बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में भाग लेंगी। इस हॉस्पिटल में गरीबों का मुफ्त में ही इलाज होगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो इनकी पात्रता की जांच करेगा। इतना ही नहीं यहां पर रहने के साथ-साथ खाने की भी अच्छी व्यवस्था होगी। यहां पर बाकी मरीजों को भी बेहद कम खर्च में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक यहां पर विदेशों से इलाज करने के लिए डॉक्टर भी आएंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

यह हॉस्पिटल बाकी सुविधाओं से भी लैस होगा। इसमें फूड कोर्ट, एग्जीबिशन कॉम्प्लेक्स, फॉर्मेसी एंड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधा भी होगी। इसके साथ पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एंडी कीमोथैरेपी की सुविधा होगी। इतना ही नहीं नर्सिंग के कामों के लिए बागेश्वर धाम के युवाओं को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है।

जिला प्रशासन ने तैयारियां की तेज

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पीएम मोदी तो वहां पर आएंगे ही उनके बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी यहां पर आने वाली हैं। धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी पढ़ें पूरी खबर…