Badshahpur (Haryana) Vidhan Sabha Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बादशाहपुर सीट का भी रिजल्ट आ गया है। बीजेपी के उम्मीदवार नरबीर सिंह ने इस सीट पर 60705 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। नरबीर सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार वर्धन यादव को मात दी है। वह दूसरे स्थान पर रहे हैं। बादशाहपुर सीट गुड़गांव जिले में आती है।

बादशाहपुर विधानसभा सीट पर 2009 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था। 2009 के चुनाव में बादशाहपुर से कांग्रेस के राव धर्मपाल सिंह जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट छीनकर अपने नाम किया। यहां से बीजेपी के नरबीर सिंह ने जीत दर्ज की।

बादशाहपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

बीजेपी की गढ़ मानी जाने वाले अहीरवाल इलाके में पड़ने वाली इस विधानसभा में कांग्रेस का हाल 2014 के चुनाव के बाद से ही बहुत बुरा रहा है। साल 2014 के चुनाव में बादशाहपुर से बीजेपी के नरबीर सिंह ने इनेलो के राकेश दौलताबाद को हराया था। वहीं निर्दलीय मुकेश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह यादव चौथे स्थान पर रहे।

पार्टीउम्मीदवारवोटजीते / हारे
बीजेपीनरबीर सिंह86,672जीते
इनेलोराकेश दौलताबाद68,540हारे
निर्दलीयमुकेश शर्मा35,297हारे
कांग्रेसवीरेंद्र सिंह यादव10,989हारे

बादशाहपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

वहीं साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा। बादशाहपुर में जहां बहुत मजबूत मानी जा रही थी वहां से उसको निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि कांग्रेस के कमलबीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस उम्मीदवार को महज 10,610 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
निर्दलीयराकेश दौलताबाद106,827जीते
बीजेपीमनीष यादव96,641हारे
कांग्रेसकमलबीर सिंह10,610हारे

बादशाहपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीनरबीर सिंह145503 जीते
कांग्रेसवर्धन यादव84798 दूसरा स्थान
निर्दलीयकुमुदनी राकेश दौलताबाद30885 तीसरा स्थान